खरसावां.
खरसावां के बुरुसाई फुटबॉल मैदान में जय मां आकर्षिणी हिल टॉप बुरुसाई के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 40 टीमों के बीच आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यश एफसी ने गेलियालोहर की टीम ने जीत दर्ज की. पुरस्कार वितरण में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि नाडयू गोप, ग्राम प्रधान प्रवीण प्रताप सिंह देव, झामुमो खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरूण जामुदा, राजेंद्रनाथ राय, शिव शंकर हेंब्रम, गोजू नायक आदि ने पुरस्कार वितरण किया. विजेता यश एफसी की टीम को 26 हजार रुपये, उपविजेता गेलियालोहर टीम को 18 हजार रुपये, तृतीय स्थान आउरी सांगो मिसेत टीम को 11 हजार रुपये समेत चौथे से छठे स्थान पर रहने वाले टीमों को 7-7 हजार रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान राजेश दलबेहरा, राजेन करमा, मोहनलाल हेंब्रम, चूड़ी सुंडी, राजरतन जोंको, संजय सुंडी, छोटे चकिया, राजेन कर्मा, रामसिंह हेंब्रम, संजय सुंडी, मगल हेंब्रम, राम शंकर राय आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

