सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को शान्तिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए विधि-व्यवस्था और तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने नागरिकों की सुविधा, सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने को प्रशासन की प्राथमिकता बताते हुए अस्थायी लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं के लिए सुरक्षित स्थल चिह्नित करने, आवश्यक अग्निशमन उपकरण, दूरी और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने छठ घाटों की साफ-सफाई, घाट मार्गों एवं नालों की सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था समय पर पूरी करने पर भी जोर दिया. ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. बैठक में बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख छठ घाटों का पूर्व निरीक्षण करने तथा घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, अस्थायी शौचालय, अपशिष्ट निस्तारण एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. ज्यादा भीड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, दंडाधिकारियों की तैनाती एवं पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी. संवेदनशील घाटों पर गोताखोर, अग्निशमन वाहन एवं आपदा प्रबंधन दल की मौजूदगी सुनिश्चित की जायेगी. त्योहारी अवसरों पर सफाई, रोशनी, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सुविधा तथा आपदा प्रबंधन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीडीसी सुश्री रीना हांसदा, एडीसी जयवर्धन कुमार, एसडीओ निवेदिता नियति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

