राजनगर.
राजनगर थाना के कोलाबाड़िया गांव के पास सोमवार दोपहर में तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे पैदल जा रहे संतोष मोहंती (63) को कुचल दिया. इससे संतोष मोहंती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा चालक का पीछाकर छेलकानी के पास पकड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया.घटना की सूचना पाकर राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया है. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं. शव को नहीं उठाने दे रहे हैं. थाना प्रभारी ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, पर ग्रामीण गाड़ी मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. जानकारी के अनुसार मृतक संतोष मोहंती कोलाबाड़िया गांव के रहनेवाले थे. घटना के समय वे नीचे टोला से पैदल अपने घर लौट रहे थे. ग्रामीण सड़क पर टायर जलाकर विरोध जता रहे हैं. घटनास्थल से शव को नहीं उठाने दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

