खरसावां.
खरसावां में सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाली काली पूजा की तैयारियों को लेकर रविवार को सीओ कप्तान सिंकु की अध्यक्षता में पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पिछले वर्षों की तरह श्रद्धा और उल्लास के साथ मां काली की पूजा का आयोजन किया जायेगा. पूजा के लिए बजट में पांच हजार रुपये की वृद्धि कर इसे 68 हजार रुपये किया गया है, जिससे संपूर्ण आयोजन संपन्न होगा. बताया गया कि पूजा 20 अक्तूबर की रात से प्रारंभ होगी और 26 अक्तूबर की शाम मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पूजा के दौरान सभी धार्मिक रस्मों का पालन किया जायेगा. बैठक में मुखिया सुनीता तापे, पूजा समिति के सदस्य नंदु पांडेय, मेथरु दास, अविनाश बोंदो, प्रभाष साहू, लखिंद्र नायक आदि उपस्थित थे.पूजा के खर्च का वहन राज्य सरकार करती है
खरसावां के सरकारी काली मंदिर में मां काली की पूजा राजा-राजवाड़े के समय से होती आ रही है. रियासत काल में इसका खर्च राजकोष से होता था, जबकि वर्तमान में यह खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है. खरसावां अंचल कार्यालय पूजा का संचालन करता है और स्थानीय लोग भी इस पूजा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इस वर्ष भी पूजा भव्य तरीके से संपन्न होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

