20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : अफीम की जगह वैकल्पिक खेती करें किसान, प्रशासन करेगा मदद : डीसी

चौका थाना की हेंसाकोचा पंचायत में सोमवार को अफीम की खेती रोकने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चांडिल/चौका.

चौका थाना की हेंसाकोचा पंचायत में सोमवार को अफीम की खेती रोकने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लुणायत, डीडीसी रीना हांसदा, एसडीओ विकास राय शामिल हुए. इस दौरान पंचायत की समस्याओं के समाधान के लिए कई विभाग ने स्टाॅल लगाये थे. इसमें लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन जमा किये.

डीसी नितिश कुमार सिंह ने कहा कि अफीम की खेती करना कानूनी अपराध है. लगातार अफीम की खेती करने से उपजाऊ जमीन बंजर हो जायेगी. किसान अफीम की खेती करना छोड़ें . अफीम के सेवन से महिलाओं के गर्भपात हो सकते हैं और बच्चे विकृत जन्म ले सकते हैं. अफीम की खेती में भारी मात्रा में खाद का उपयोग होता है, जो मिट्टी में मिलकर पानी में चला जाता है. इससे जल स्रोत दूषित हो जाते हैं और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता, जिसका भारी सामाजिक मूल्य चुकाना पड़ता है. उपायुक्त ने कहा कि अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती अपनाएं, जिसमें प्रशासन भी सहयोग करेगा. लाभकारी सब्जियों की खेती करें और बागबानी योजना के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण करें. अफीम की खेती करने पर जेल भी हो सकता है. जिनकी जमीन में अफीम की खेती की गयी है, उनको चिह्नित कर प्रशासन कार्रवाई करेगा.

अफीम की खेती करते पकड़े जाने पर 20 साल की सजा हो सकती है : एसपी

एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि अफीम के बदले वैकल्पिक खेती करें. अफीम की खेती एवं व्यापार करते पकड़े जाने पर 20 साल तक की सजा हो सकती है. पिछले साल भी अफीम की खेती एवं सप्लाई करने के मामले में 25 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अफीम की नशा से युवा बर्बाद हो रहे हैं. इसका असर समाज पर पड़ेगा. उन्होंने कहा अफीम की खेती को रोकने के लिए गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जायेगा.

ग्राम प्रधान ने रखी पक्की सड़क की मांग

कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच सरसों और मटर बीज का वितरण किया गया. अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्राम प्रधान कुनाराम मांझी ने कहा कि हेंसाकोचा पंचायत की कई सड़कें लंबित पड़ी हैं. उन्होंने सड़कों के निर्माण कराने की मांग की. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जायेगी. इस अवसर पर बीडीओ तालेश्वर रविदास, सीओ प्रदीप महतो, थाना प्रभारी बजरंग महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel