Advertisement
चांडिल : पहले संगठन, फिर गठबंधन: सुदेश महतो
चांडिल : ईचागढ़ के पिलीद स्टेडियम में सोमवार को आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ का सबसे बड़ा मुद्दा सुखाड़ है. ईचागढ़ में आजसू के प्रति लोगों में विश्वास है. पहले संगठन उसके बाद गठबंधन होगा. महतो ने कहा ईचागढ़ के युवा सुखाड़ […]
चांडिल : ईचागढ़ के पिलीद स्टेडियम में सोमवार को आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ का सबसे बड़ा मुद्दा सुखाड़ है. ईचागढ़ में आजसू के प्रति लोगों में विश्वास है. पहले संगठन उसके बाद गठबंधन होगा. महतो ने कहा ईचागढ़ के युवा सुखाड़ का मुद्दा को भूलकर झुमर संगीत में व्यस्त है. पूरे ईचागढ़ में कहीं भी संपूर्ण धान की खेती नहीं हुई है. यूथ को बदलाव का प्रतीक माना जाता है. आवाज बुलंद करने की जरूरत है.
कहा कि यहां के कुछ नेता पहले ही वोट की गिनती करने में लगे हैं. पहले जनता की विनती सुनो फिर वोट की गिनती करो. झूठ बोलकर राजनीति नहीं की जाती है. मंच की नहीं पंच की राजनीति करें, ताकि एक झारखंड श्रेष्ठ झारखंड बने. उन्होंने कहा कि पार्टी को विधानसभा स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जा रहा है. इस अवसर पर आजसू नेता डमन सिंह मुंडा, देवशरण भगत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement