18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम दस्तावेज लेकर साहिबगंज से रांची लौटी

सूत्रों के अनुसार अगले 10 दिनों में सीबीआई की टीम दोबारा साहिबगंज आ सकती है, क्योंकि विजय हांसदा के केस में 105 दिनों के भीतर चार बार सीबीआई साहिबगंज का दौरा कर चुकी है. इसमें दो बार कई लोगों से पूछताछ की गयी.

साहिबगंज: करीब 1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच के लिए गुरुवार को साहिबगंज पहुंची सीबीआई की टीम शुक्रवार को रांची लौट आयी. सीबीआई की टीम ने यहां ईडी के गवाह नींबू पहाड़ प्रधान विजय हांसदा के एसटी-एससी केस में जांच-पड़ताल की और लौटते हुए अपने साथ कई कागजात ले गयी. पंकज मिश्रा के घर से निकलने के बाद उसी वाहन में सवार सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम पीरपैंती के निकट शिवनारायणपुर के आसपास भी किसी संजय यादव के घर में पूछताछ करने पहुंची. इसके बाद लौट गयी.

सीबीआई की टीम दोबारा साहिबगंज आ सकती है

सूत्रों के अनुसार, अगले 10 दिनों में सीबीआई की टीम दोबारा साहिबगंज आ सकती है, क्योंकि विजय हांसदा के केस में 105 दिनों के भीतर चार बार सीबीआई साहिबगंज का दौरा कर चुकी है. इसमें दो बार कई लोगों से पूछताछ की गयी. विजय हांसदा की ओर से अवैध खनन को लेकर एसटी-एससी थाने में दर्ज किये गये मामले में पुलिस ने कोर्ट में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित कर दिया था. पुलिस ने विजय हांसदा का 164 के तहत एडीजेएम के न्यायालय में बयान दर्ज कराया था.

Also Read: झारखंड: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत तीन के साहिबगंज आवास पर सीबीआई की रेड

सीबीआई की थी पांच सदस्यीय टीम

केस के अनुसंधानकर्ता एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने बीते 26 अक्तूबर को अनुसंधान के क्रम में घटना में सत्यता न मिलने पर कोर्ट के समक्ष प्रतिवेदन समर्पित कर दिया था. सूत्रों की मानें, तो उस दौरान सीबीआई ने आसपास के कुछ लोग से जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश भी की. इधर, पंकज मिश्रा के घर से निकलने के बाद उसी वाहन में सवार सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम पीरपैंती के निकट शिवनारायणपुर के आसपास भी किसी संजय यादव के घर में पूछताछ करने पहुंची. इसके बाद लौट गयी.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा को 441 करोड़ की दी सौगात, बोले-आठ लाख गरीबों को देंगे अबुआ आवास

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel