उधवा. प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय उधवा में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्ञानचंद्र मंडल ने तथा संचालन सहायक अध्यापक ओमप्रकाश आर्य ने किया. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 6 से 18 वर्ष तक का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का नामांकन कराकर उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें, उनकी पढ़ाई व गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने बताया कि सरकार बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ तभी संभव है, जब बच्चे नियमित स्कूल आयें. बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से सुझाव भी मांगे गये. अभिभावकों ने आश्वस्त किया कि वे बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष पप्पू चौधरी, वार्ड सदस्य दीपाली कुमारी, शिक्षक व अन्य अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

