बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बरारी पंचायत के शाह पोखर में शिवरात्रि व दोल पूर्णिमा के अवसर पर 21 से 25 फरवरी तक चलने वाले 24 प्रहर श्री-श्री राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन महायोग अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण व राधे की लीला का व्याख्यान कोलकाता से आयी चंदना विश्वास, मालदा बुलबुलचंडी के भवानी वर्मन, नदिया के चारूवाला दसी, वीरनगर मालदा के निखिल मंडल, छायारानी घोष, सुभाष दास के मंडली ने अपने व्याख्यान से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कीर्तन में बरारी, मसलंदपुर, महताबपुर, बांका, पहाड़पुर, नीमशहर, भवानंदपुर, राधानगर के अलावे आसपास के दर्जनों गांवों से श्रोता हरिनाम संकीर्तन का आनंद ले रहे थे. वहीं दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये कमेटी की ओर से भंडारा का आयोजन भी किया गया है. इधर संकीर्तन कमेटी के अध्यक्ष हराधन मंडल, अनिल सरकार, रतन मंडल, संतोष दास, मिथुन मंडल, विश्वनाथ मंडल, दिनेश मंडल, राजू, सत्यम घोष, सुकुमार सिंह सहित अन्य 24 प्रहरी कीर्तन के सफल संचालन में लगे हुए हैं.