आक्रोश. जाम के दौरान थाना प्रभारी के एक छात्रा से दुर्व्यवहार के बाद उग्र हुई भीड़
Advertisement
थानेदार व ग्रामीण घायल, किया पथराव
आक्रोश. जाम के दौरान थाना प्रभारी के एक छात्रा से दुर्व्यवहार के बाद उग्र हुई भीड़ गुस्साये ग्रामीणों ने चिकित्सक से की धक्का-मुक्की गोपीकांदर : जिले के गोपीकांदर प्रखंड में अवस्थित हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं व कुछ ग्रामीणों ने उस वक्त थाना प्रभारी प्रमोद रंजन पर अचानक हमला बोल दिया, जब वे सड़क जाम करने […]
गुस्साये ग्रामीणों ने चिकित्सक से की धक्का-मुक्की
गोपीकांदर : जिले के गोपीकांदर प्रखंड में अवस्थित हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं व कुछ ग्रामीणों ने उस वक्त थाना प्रभारी प्रमोद रंजन पर अचानक हमला बोल दिया, जब वे सड़क जाम करने वाले छात्रों व ग्रामीणों को समझा-बुझा रहे थे. इस दौरान दोनों पक्षों में नोक-झोंक होने लगी. उसके बाद कुछ लोगों ने थानेदार पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी समेत दो अन्य ग्रामीण भी घायल हो गये. वहीं थाना प्रभारी श्री रंजन के सिर व पैर में चोटें आयी है.
क्या है पूरा मामला : दरअसल गोपीकांदर स्कूल से नवीं और दसवीं कक्षा के उतीर्ण छात्राओं को कारूडीह में दाखिला लेने का आदेश निकाला गया था. जिसके विरोध में छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीण जिला परिषद सदस्य निर्मला टुडू की अगुआई में सड़क पर उतर गये और दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी तब प्रमोद रंजन अकेले पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे. भीड़ द्वारा नहीं मानने पर आरोप है कि इस दौरान थाना प्रभारी ने एक छात्रा से दुर्व्यवहार कर दिया, जिससे लोग भड़क गये और थाना प्रभारी पर पथराव शुरू कर दिया.
थाना में दारोगा के इलाज करने का विरोध : पथराव में थाना प्रभारी श्री रंजन के अलावा ग्रामीण हलधर पाल एवं आनंद कुमार मंडल घायल हो गये. घायल दोनों ग्रामीणों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. लेकिन सीएचसी के चिकित्सक थाना प्रभारी का इलाज करने थाना चले गये. जिससे ग्रामीण उग्र हो गये और चिकित्सक के साथ भी धक्का-मुक्की की. वे थाना प्रभारी का इलाज अस्पताल में नहीं कर थाने में किये जाने पर आपत्ति जता रहे थे.
विधायक के आश्वासन बाद माने ग्रामीण: पुलिस इंस्पेक्टर अनिल सिंह पहुंचे और उन्होंने भी जाम हटवाने का अथक प्रयास किया, लेकिन छात्र व ग्रामीण डटे रहे. इस दौरान छात्र व ग्रामीण उच्च विद्यालय को दूसरे जगह शिफ्ट नहीं करने तथा थाना प्रभारी श्री रंजन को अविलंब हटाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर बाद में विधायक डाॅ अनिल मुरमू और डीएसइ मसूदी टुडू जाम स्थल पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने उच्च विद्यालय को कहीं और शिफ्ट नहीं करने का आश्वासन दिया. जिससे संतुष्ट होकर छात्रों ने जाम हटाया और वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. करीब दो घंटे तक जाम रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement