17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव में जीते तीन पुरस्कार

साहिबगंज : साहिबगंज की डांस टीम ने उत्तर प्रदेश जिले सहित पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 16 से 19 दिसंबर तक लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया गया था. जिसमें पूरे देश के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया […]

साहिबगंज : साहिबगंज की डांस टीम ने उत्तर प्रदेश जिले सहित पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 16 से 19 दिसंबर तक लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया गया था. जिसमें पूरे देश के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

जिसमे झारखंड के साहिबगंज जिले से भी नटराज युवा क्लब को आमंत्रित किया गया था. 15 सदस्यीय टीम क्लब के संयोजक सुषमा कुमारी के नेतृत्व में शाहजहांपुर गयी थी. जहां कड़ी प्रतिस्पर्धा में ग्रुप डांस सेमीक्लासीकल मिले सुर मेरा तुम्हारा में 40 प्रतिभागी में द्वितीय स्थान, भरत नाट्यम व कत्थक ओड़िशी म्यूजिक डांस में सिंगल नृत्य में सुषमा कुमारी ने प्रथम तथा राज्य के संस्कृति के प्रति सरहुल ग्रुप नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

पूरी निर्णायक मंडली व राज्य के कई वरीय नेता तथा मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान में 11 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 51 सौ रुपये नगद तथा विशेष नृत्य लगातार तीन दिनों तक करने पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, डॉ ऋषु द्वारा मेडल प्रशस्ती पत्र दिया गया.

15 सदस्यीय टीम में सुषमा कुमारी, सनोज, निखिल, मिथिलेश, अर्जुन, आत्मीय सुमन, राहुल, पप्पु, गिन्नी, स्प्रिती, पम्पी, तन्नु, शालिनी, बिंदु, संजीव, पिंकी का योगदान सराहनीय रहा. उनकी सफलता पर डॉ रंजीत सिंह, चित्रकार श्याम विश्वकर्मा, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, सांसद विजय हांसदा, विधायक ताला मरांडी, अनंत ओझा सहित कई शुभचिंतकों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें