14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Transfer Posting News : रांची के सात इंस्पेक्टरों व एक सब इंस्पेक्टर का तबादला, लोअर बाजार थाना प्रभारी बने संजय कुमार, पढ़िए कौन कहां गये

Transfer Posting News, रांची न्यूज : रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सात इंस्पेक्टरों और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. उन्होंने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. यातायात प्रभारी लालपुर फरीद आलम को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में पदस्थापित संजय कुमार को लोअर बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने रांची के तीन थानेदारों को लाइन हाजिर किया था. रांची के लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार, खेलगांव थानेदार रमेश गिरि और खलारी थानेदार अहमद अली को हटाया गया है. इनमें दो थानेदारों पर गंभीर आरोप हैं.

Transfer Posting News, रांची न्यूज : रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सात इंस्पेक्टरों और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. उन्होंने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. यातायात प्रभारी लालपुर फरीद आलम को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में पदस्थापित संजय कुमार को लोअर बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने रांची के तीन थानेदारों को लाइन हाजिर किया था. रांची के लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार, खेलगांव थानेदार रमेश गिरि और खलारी थानेदार अहमद अली को हटाया गया है. इनमें दो थानेदारों पर गंभीर आरोप हैं.

रांची के लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार को मटका जुआ के अड्डों पर रोक नहीं लगा पाने और क्राइम कंट्रोल में फेल रहने के कारण हटाया गया. एयरपोर्ट थानेदार रमेश गिरि पर आरोप है कि उन्होंने गब्बर साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपी बीनू गोप पर नजर नहीं रखा और लापरवाही बरती. खलारी थानेदार को बीमार रहने ओर तीन साल से ज्यादा समय से तैनात रहने के कारण हटाया गया. इन तीनों को पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: World Milk Day 2021 : विश्व दुग्ध दिवस आज, दूध उत्पादन में देश में 16वें स्थान पर है झारखंड, प्रति व्यक्ति महज 172 ग्राम दूध हो रहा उपलब्ध, पढ़िए ये रिपोर्ट

संजय कुमार बने लोअर बाजार थाना प्रभारी

1. पुलिस लाइन में पदस्थापित संजय कुमार को लोअर बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है.

2. डोरंडा थाना में पदस्थापित आनंद प्रकाश सिंह को एयरपोर्ट थाना प्रभारी बनाया गया है.

3. यातायात प्रभारी लालपुर फरीद आलम को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है.

4. पुलिस लाइन में पदस्थापित जॉन मुर्मू को यातायात थाना प्रभारी लालपुर बनाया गया है.

5. सदर पश्चिमी अंचल सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित असित कुमार मोदी को गोंदा यातायात प्रभारी बनाया गया है.

6. पुलिस लाइन में पदस्थापित मोहन पांडे को सर्किल इंस्पेक्टर सदर पश्चिमी अंचल बनाया गया है.

7. खलारी थाना प्रभारी अहमद अली को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है.

8. यातायात थाना प्रभारी गोंदा में पदस्थापित नवल किशोर प्रसाद को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है.

Also Read: गढ़वा के रमकंडा में केंद्र पहुंचने से पहले ही 3000 क्विंटल धान की हो गयी फर्जी खरीदारी, FCI के अधिकारियों व बिचौलियों की मिलीभगत पर पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें