10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : वेटिकन सिटी के प्रारूप में तैयार हो रहा रातू रोड का पूजा पंडाल

रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति इस साल अपने पंडाल को खास अंदाज देने जा रही है. समिति ने इस बार इटली के रोम स्थित वेटिकन सिटी की तर्ज पर पूजा पंडाल का प्रारूप तैयार कराया है.

68 लाख की लागत से तैयार होगा 60 फीट ऊंचा इको-फ्रेंडली पंडाल, पंचमी को होगा उदघाटन

रांची. रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति इस साल अपने पंडाल को खास अंदाज देने जा रही है. समिति ने इस बार इटली के रोम स्थित वेटिकन सिटी की तर्ज पर पूजा पंडाल का प्रारूप तैयार कराया है. पंडाल की वास्तुकला में वहां की विशिष्ट शैली की झलक देखने को मिलेगी. पूरी तरह इको-फ्रेंडली बनाये जा रहे इस पंडाल की लंबाई लगभग 100 फीट और चौड़ाई 45 फीट होगी. इसकी ऊंचाई 60 फीट रखी गयी है. पंडाल निर्माण पर लगभग 68 लाख रुपये की लागत आ रही है. पूजा का कुल बजट करीब 85 लाख रुपये है. पंडाल में दो तोरण द्वार और 18 साइड गेट होंगे. खास रोशनी से सजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बनेगा. बच्चों के लिए मेकेनिकल गेम जोन और झूले भी लगाये जायेंगे. पंडाल का उदघाटन पंचमी को किया जायेगा.

पंडाल की खासियत

पंडाल का स्वरूप : रोम की वेटिकन सिटी का प्रारूप

पंडाल की ऊंचाई : 60 फीट

निर्माण लागत : लगभग 68 लाख रुपये

निर्माण कार्य : उत्तम दा और उनकी टीम

कारीगरों की संख्या : 60 से 70

अब तक का कार्य : 80% पूरा

प्रतिमा की जानकारी

आकार : लंबाई सात फीट, चौड़ाई 12 फीट

निर्माण : सुभाष जाना और टीम

आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति

स्थापना वर्ष : 1951

कुल सदस्य : लगभग 70

पूजा समिति के सदस्यों के नाम : अध्यक्ष राहुल यादव, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, संरक्षक विक्की यादव, उपाध्यक्ष साजन सेठ, अभिषेक तिवारी, बिट्टू चौधरी, महामंत्री शुभम चौधरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel