10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनका राशन कार्ड नहीं, वैसे परिवारों को भी हर माह 10 किलो अनाज देगी सरकार

राज्य के वैसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन देने की योजना सरकार ने बनायी है. इसके तहत प्रति परिवार 10 किलो अनाज हर माह दिया जायेगा. ऐसे परिवारों को एक रुपया प्रति किलो अनाज दिया जायेगा. इस तरह के लाभुकों को 2 माह अप्रैल और मई का राशन उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.

रांची : राज्य के वैसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन देने की योजना सरकार ने बनायी है. इसके तहत प्रति परिवार 10 किलो अनाज हर माह दिया जायेगा. ऐसे परिवारों को एक रुपया प्रति किलो अनाज दिया जायेगा. इस तरह के लाभुकों को 2 माह अप्रैल और मई का राशन उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.

Also Read: रांची के सांसद संजय सेठ ने जिला प्रशासन को सौंपे 10 थर्मल स्कैनर

इस राशि से जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या उन्होंने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे रखा है, उन्हें राशन दिया जायेगा. विभाग ने आदेश दिया है कि वैसे लाभुक जो राशन लेने के लिए पात्र हैं लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं है और उन्होंने इसके लिए आवेदन भी नहीं दिया है तो उनसे ऑनलाइन आवेदन भरवाने को कहा गया है, ताकि तय मात्रा में उन्हें भी राशन मिल सके.

यह भी निर्देश दिया गया है कि चावल का वितरण अलग-अलग स्तर पर निगरानी समिति की देखरेख में कराया जायेगा. उपायुक्त एक रुपये में उन्हें राशन मिले यह सुनिश्चित करायेंगे. गौरतलब है कि सरकार सभी कार्डधारियों को दो माह का राशन देने की बात पहले ही कह चुकी है. ऐसे में कुछ जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ शिकायत भी मिली है और कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गयी है.

वहीं विभाग ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों से अनाजों की कालाबाजारी रोकने के लिए जिलों में उड़न दस्ता टीम तैयार किया है. यह टीम दुकानों का औचक निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट देगी. टीम लगातार जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण कर रही है. फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन कम से कम दस राशन दुकान तथा जिला मुख्यालय स्तर पर कम से कम दस राशन दुकानों का औचक निरीक्षण कर अनियमितता/कालाबाजारी की सूचना सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिवेदन सौंप रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें