20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : आज निकलेगी दादी जी की शोभायात्रा, भक्तों का उमड़ेगा सैलाब

चार दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव सोमवार से श्री राणी सती मंदिर रातू रोड में शुरू हो गया.

रांची में शुरू हुआ चार दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव

रांची. चार दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव सोमवार से श्री राणी सती मंदिर रातू रोड में शुरू हो गया. सुबह पांच बजे न्यासी रतन जालान सहपत्नी द्वारा जल संचय, गणेश पूजन, ध्वज पूजन व हवन कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया. मंगलवार की सुबह 10 बजे श्री राणी सती मंदिर प्रांगण से दादी जी की सजीव शोभायात्रा निकाली जायेगी. दादी जी मंदिर परिसर से निकलकर भक्तों को आशीष प्रदान करने के लिए रातू रोड, हरमू रोड, कॉर्ट सराय रोड, चुरुवाला चौक, जैन मंदिर से शहीद चौक होते हुए सुभाष चौक, गांधी चौक, नार्थ मार्केट रोड, हरमू रोड होते हुए दिन के लगभग 2.30 बजे वापस आयेगी. जगह-जगह भक्तों की ओर से स्वागत किया जायेगा और दादी जी की आरती उतारी जायेगी. रास्ते भर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं, रानी सती दादी विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से नृत्य नाटिका पेश किया जायेगा. वहीं, भक्त पालकी लेकर भी चलेंगे. इसमें दादी जी की प्रतिमा रहेगी. समिति ने सभी भक्तों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है. महोत्सव संयोजक विमल झुंझुनवाला ने बताया कि कार्यक्रम में श्रवण जालान, हरख सरावगी, विमल झुनझुनवाला, पवन लोहिया, प्रदीप जालान समेत काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.

आज और कल के कार्यक्रम

12 को महोत्सव के तीसरे दिन सुबह सात बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित की जायेगी. इसके बाद साढ़े आठ बजे से मंगला पाठ, वहीं एक बजे से सवामनी का भोग लगाया जायेगा. वहीं, तीन बजे से भजन कीर्तन प्रारंभ होगा. इसके बाद अष्टमी जागरण होगा. 13 की सुबह पांच बजे से मुख्य आरती के बाद मंगसीर बदी नवमी का महापूजन. शृंगार दर्शन, प्रसाद वितरण, छप्पन भोग और महाभोग का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel