23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tanabhagat Latest News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, सरकारी कर्मियों को वर्दी भत्ता की तरह टानाभगतों को भी वस्त्र के लिए मिलेंगे इतने रुपये

Tanabhagat Latest News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड सरकार जिस तरह सरकारी कर्मियों को वर्दी भत्ता देती है, ठीक उसी तरह टाना भगत समुदाय के लोगों को सरकार वर्ष में एक बार वस्त्र के लिए दो हजार रुपये देगी. यह नवनिर्मित भवन टानाभगत समुदाय को समर्पित करते हुए मुझे खुशी हो रही है. जिस अनुशासन से टानाभगत रहते हैं, ठीक उसी प्रकार इस भवन को भी रखना है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शनिवार को रांची के बनहोरा में बने टानाभगत अतिथि गृह के उद्घाटन समारोह में कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी एवं जतरा टाना भगत की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया.

Tanabhagat Latest News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड सरकार जिस तरह सरकारी कर्मियों को वर्दी भत्ता देती है, ठीक उसी तरह टाना भगत समुदाय के लोगों को सरकार वर्ष में एक बार वस्त्र के लिए दो हजार रुपये देगी. यह नवनिर्मित भवन टानाभगत समुदाय को समर्पित करते हुए मुझे खुशी हो रही है. जिस अनुशासन से टानाभगत रहते हैं, ठीक उसी प्रकार इस भवन को भी रखना है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शनिवार को रांची के बनहोरा में बने टानाभगत अतिथि गृह के उद्घाटन समारोह में कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी एवं जतरा टाना भगत की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया. झारखंड में सरकारी कर्मियों को वर्दी भत्ता मिलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 20 वर्ष बाद ऐसी सरकार बनी है, जो यहां के लोगों के सुख-दुःख से वाकिफ है. सरकार इस चिंता में लगी रहती है कि कैसे राज्यवासियों को अच्छी और खुशहाल जिंदगी मिले. सरकार आश्वस्त करती है कि आने वाले दिनों में राज्य में बेहतर परिवर्तन आयेगा. झारखंड का इतिहास किसी से छिपा नहीं है. हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया. पीड़ा झेली. अब जब जिम्मेदारी कंधों पर आई है तो उस संघर्ष का मतलब समझ में आया है.

Undefined
Tanabhagat latest news : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, सरकारी कर्मियों को वर्दी भत्ता की तरह टानाभगतों को भी वस्त्र के लिए मिलेंगे इतने रुपये 2

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोगों की बात सरकार तक आनी चाहिए. राज्य की जनता सरकार से अपनी बात नहीं कहेगी तो किससे कहेगी. आपके बीच आपकी सरकार है. अभी हमने चलना शुरू किया है. पूरे साल हम सभी कोरोना संक्रमण में उलझे रहे. उस समय दलित, आदिवासी, गरीब और जरूरतमंदों के साथ मैं खड़ा रहा.

Also Read: Mahatma Gandhi Death Anniversary : महात्‍मा गांधी की पुण्यतिथि पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रांची के बनहोरा में अतिथि गृह का निर्माण करीब दो करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से हुआ है. अतिथि गृह में 12 कमरे, दो हॉल व भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं. अतिथि गृह के निर्माण से अब टानाभगत समुदाय के लोगों को ठहरने एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा होगी. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते, विधायक बंधु तिर्की, पूर्व विधायक गंगा टानाभगत, उपायुक्त छवि रंजन, वरीय आरक्षी अधीक्षक सुरेंद्र झा व टानाभगत समुदाय के अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: Mahatma Gandhi Death Anniversary : महात्मा गांधी की राह पर चल रहे झारखंड के डॉ मधुसूदन, ग्रामीण इलाकों में देते हैं नि:शुल्क परामर्श

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें