डिप्लोमा अभियंता संघ ने नामकुम में मनाया अभियंता दिवस
रांची. ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि अभियंताओं का समर्पण और दूरदर्शिता हर परियोजना को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है. उनका योगदान हमारे ग्रामीण विकास और पंचायतों के सशक्तिकरण में मार्गदर्शक है. झारखंड के विकास में अभियंताओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रत्येक योजना और परियोजना में उनका अथक परिश्रम राज्य के उज्ज्वल भविष्य को मजबूत बनाने में सहायक है. मंत्री सोमवार को डिप्लोमा अभियंता संघ झारखंड द्वारा नामकुम के आंबेडकर नगर में आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में बोल रही थीं. मौके पर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट योगदान देने वाले अभियंताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार मरांडी, पूर्व अध्यक्ष गुप्तेश्वर राम, सुभाष कुमार, राजेश भगत आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

