27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची-हजारीबाग समेत देशभर में 22 नवंबर को रोजगार मेला, PM Modi 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड के रांची और हजारीबाग समेत देशभर के 45 जगहों पर मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को दूसरा रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. इस मेला में पीएम मोदी करीब 71 हजार युवाओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. केंद्रीय बलों के सफल युवाओं को भी नियुक्ति पत्र सौंपी जाएगी.

Rozgar Mela 2022: झारखंड की राजधानी रांची और हजारीबाग समेत देश भर के 45 स्थानों पर 22 नवंबर, 2022 को रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. इस रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश भर के करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे. इस आयोजन के लिए गृह मंत्रालय नोडल मंत्रालय है.

71 हजार युवाओं को पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

दूसरे रोजगार मेले में गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर झारखंड समेत देशभर के 45 जगहों पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इसमें झारखंड की राजधानी रांची और हजारीबाग में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. इस रोजगार मेले में पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम

पीएमओ के मुताबिक, राेजगार मेला युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके तहत युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में सीधी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले अक्टूबर महीने में रोजगार मेला की शुरुआत की थी. इस मेला में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये थे. यह दूसरा रोजगार मेला है.

केंद्रीय बलों के सफल युवाओं को भी मिलेगी नियुक्ति पत्र

पहले रोजगार मेले में जिन श्रेणियों में युवाओं को नियुक्ति दी गई थी, उनके अतिरिक्त इस बार के रोजगार मेले में शिक्षक, प्रोफेसर, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, रेडियाग्राफर और अन्य तकनीकि और पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी. वहीं, इस बार काफी संख्या में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों CRPF, CISF, BSF द्वारा सफल युवा आवेदकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

पीएम मोदी ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ की भी करेंगे शुरुआत

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ की भी शुरुआत करेंगे. इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता और ईमानदारी, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ एवं भत्ते से संबंधित जानकारियां शामिल होंगी, जो उन्हें नीतियों के अनुकूल तथा नयी भूमिका में आसानी से ढल जाने में मदद करेगी. वहीं, नवनियुक्त कर्मियों को अपने ज्ञान, कौशल और दक्षता को विकसित करने के लिए डिजिटल मंच पर अन्य पाठ्यक्रमों का पता लगाने का अवसर भी मिलेगा और इसके लिए एक वेब पोर्टल भी विकसित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें