10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : विश्वेश्वरैया के मार्ग पर चलें इंजीनियर : बिरुआ

राजस्व, भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि इंजीनियर भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जीवनी से इंजीनियरों को सीख लेने की जरूरत है.

रांची. राजस्व, भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि इंजीनियर भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जीवनी से इंजीनियरों को सीख लेने की जरूरत है. उनके बताये मार्ग पर इंजीनियर चलें. उन्होंने कहा कि इस पथ पर चल कर ही इंजीनियर राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. उन्होंने इंजीनियरों से झारखंड के विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा. श्री बिरुआ सोमवार को डिबडीह स्थित जेके सेलेब्रेशन में झारखंड आदिवासी अभियंता संघ द्वारा आयोजित अभियंता दिवस को संबोधित कर रहे थे. मुख्य अतिथि मौजूद थे. इसके पूर्व मंत्री सहित अन्य अतिथियों को विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर डीआइजी अजय लिंडा के साथ ही अभियंता भवन विभाग के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, पथ विभाग के अभियंता प्रमुख प्रवीण जयंत भेंगरा, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख मनोहर कुमार व पेयजल के अभियंता प्रमुख मोती लाल पिंगुआ शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बिना अभियंता के तकनीकी के क्षेत्र में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. इंजीनियरों के योगदान से ही राज्य का विकास संभव है. मौके पर इंजीनियर समीर लकड़ा, गणेश राम हेंब्रम, विनोद कच्छप, राजू किस्पोट्टा, माधव मार्डी, राजेश मुर्मू, कमल चंद्र किस्पोट्टा, राजेंद्र नाथ पार्टी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel