ePaper

Republic Day 2026: 12 विभागों की झांकियों में दिखेगी पूरे झारखंड की झलक, दुल्हन की तरह सज रहा मोरहाबादी मैदान

25 Jan, 2026 3:10 pm
विज्ञापन
Republic Day 2026: 12 विभागों की झांकियों में दिखेगी पूरे झारखंड की झलक, दुल्हन की तरह सज रहा मोरहाबादी मैदान
झारखंड की झांकी की सांकेतिक तस्वीर, Pic Credit- Chatgpt AI

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर मोरहाबादी मैदान में 12 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इन झांकियों में झारखंड की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक योजनाओं की झलक दिखाई देगी.

विज्ञापन

Republic Day 2026, रांची : मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा. समारोह में विभागीय झांकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगी. झांकियों के माध्यम से झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया जायेगा. इस वर्ष कुल 12 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी, इनमें पर्यावरण संरक्षण से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि, पर्यटन और तकनीकी शिक्षा तक की झलक देखने को मिलेगी. झांकियां झारखंड की विकास यात्रा और सामाजिक बदलाव की जीवित तस्वीर पेश करेंगी. अलग-अलग विभाग अपनी झांकियों को ऐसा बना रहे हैं कि वो देखने में भी सुंदर भी लगे और लोगों तक साफ मैसेज भी पहुंचे. इसके लिए मोरहाबादी मैदान को आकर्षक रूप से सजाया गया है और परेड मार्ग के साथ-साथ दर्शकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है.

भगवान बिरसा मुंडा से दिशोम गुरु तक

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में झारखंड के 25 साल के विकास के सफर को प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें राज्य की खनिज संपदा, औद्योगिक विकास, कल-कारखाने, आधारभूत संरचना को दर्शाया जायेगा. झांकी के अगले हिस्से में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित की जायेगी. वहीं, इस झांकी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की मूर्ति भी विशेष आकर्षक होगी. ढोल-नगाड़े-मांदर, देसी म्यूजिक और डांस टीम के साथ हमारी संस्कृति का फुल-ऑन लाइव शो देखने को मिलेगा.

Also Read: झारखंड को हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन का तोहफा, मिला यात्रियों का शानदार रिस्पॉन्स

बाल विवाह रोकथाम का संदेश

महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकी के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम के लिए साफ साफ मैसेज दिया जायेगा. इसमें प्रशासन द्वारा शपथ दिलाते दृश्य, महिला थाना, विवाह मंडप और जागरूकता अभियान का एक्टिंग करते कलाकार नजर आयेंगे.

तकनीकी शिक्षा में चल रही योजना को दर्शाया जायेगा

उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग की झांकी में पढ़ाई और नए इनोवेशन के लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स दिखेंगे. इसमें सीएम फेलोशिप योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना और उससे युवाओं को मिलने वाले लाभ को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जायेगा.

आधुनिक शिक्षा को दर्शाया जायेगा

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की झांकी में आधुनिक शिक्षा को दर्शाया जायेगा. इसमें दिखाया जायेगा कि कैसे शिक्षा से छात्र छात्राओं के सपनों को पंख मिल रहे हैं. इसमें स्कूल ऑफ एक्सिलेंस को भी दर्शाया जायेगा.

कुष्ठ मुक्त झारखंड की दिखेगी झलक

स्वास्थ्य विभाग की झांकी में कुष्ठ मुक्त झारखंड थीम पर आधारित होगा. इससे संबंधित विभिन्न आयामों को दर्शाया जायेगा. स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को झलक दिखेगी. विभिन्न योजना की जानकारी होगी.

झारखंड के जंगल भी दिखेंगे

वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की झांकी में झारखंड के जंगल और वहां की स्पेशल पौधें-पशु दिखाई देंगे. इसमें दूसरे देशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों को दिखाया जायेगी. झारखंड के घने जंगल का तस्वीर होगा. जंगलों में रहने वाले वन्य जीव झांकी में आकर्षण का केंद्र होगा.

झांकी में दिखेगा मलूटी मंदिर, पलामू किला

पर्यटन, कला-संस्कृति विभाग की झांकी में झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया जायेगा. मलूटी मंदिर, पलामू किला और जामा मस्जिद को झांकी में शामिल किया गया है. झारखंड की कला संस्कृति की भी झलक दिखेगी.

सड़क सुरक्षा को लेकर जागररूकता का संदेश

परिवहन विभाग की झांकी सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा पर आधारित होगा. इसमें ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस के काम को दिखाया जायेगा. रोड सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी जायेगी.

अंतरराष्ट्रीय महिला किसान वर्ष थीम पर झांकी

कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की झांकी में अंतरराष्ट्रीय महिला किसान वर्ष थीम पर आधारित होगा. झांकी में महिला किसान को दर्शाया जायेगा. खेती की नयी तकनीक, बीज बैंक आदि को प्रस्तुत किया जायेगा.

300 कारीगरों की मेहनत से तैयार हो रहीं झांकियां

झांकी निर्माण कार्य में बिहार, झारखंड और बंगाल के 300 से अधिक कारीगर जुटे हैं. झांकी निर्माण से जुड़े विमल मैती ने बताया कि झांकी निर्माण में इस बार नयी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. डिजिटल डिजाइन, ग्राफिक्स, लाइट वाले बोर्ड आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है. थर्माकोल और लकड़ी काटने की मशीनों के साथ-साथ रंगाई में भी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इन विभागों की झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र

  • वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग
  • स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग
  • कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग
  • सूचना व जन संपर्क विभाग
  • पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग
  • स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग
  • खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
  • परिवहन विभाग
  • महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग
  • उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग

Also Read: झारखंड की इन 5 नदियों की सुंदरता देखेंगे तो हो जाएंगे दीवाने, सरकार ने बना लिया है तस्वीर बदलने का प्लान

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें