26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची वीमेंस कॉलेज में पहली सूची जारी, ऐसे देखें अपना नाम

जैक बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्ट जारी करने के साथ ही विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. राजधानी रांची की बात करें तो स्नातक के सामान्य कोर्स के साथ-साथ वोकेशन कोर्स में एडमिशन लिया जा रहा है. रांची वीमेंस कॉलेज प्रबंधन ने गुरुवार को पहली सूची जारी की है.

Racnchi Womens College News: जैक बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्ट जारी करने के साथ ही विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. राजधानी रांची की बात करें तो स्नातक के सामान्य कोर्स के साथ-साथ वोकेशन कोर्स में एडमिशन लिया जा रहा है. रांची वीमेंस कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की पहली सूची गुरुवार को जारी की गयी़ नामांकन सूची कॉलेज की वेबसाइट www.ranchiwomenscollege.org par पर उपलब्ध है. पहली सूची के आधार पर 10 से 16 सितंबर तक नामांकन होगा.

सामान्य कोर्स का होगा मेरिट लिस्ट जारी

वीमेंस कॉलेज प्रबंधन ने अपने वेबसाइट https://www.ranchiwomenscollege.org/ पर मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर सूचना दी है. बीए, बीएससी और बी कॉम में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी हुई. इस लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम आया, वो चांसलर पोर्टल के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे. स्टूडेंट्स को इस मेरिट लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स भी देखने को मिल जाएगा. वहीं, लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन स्टूडेंट्स को लगभग एक हफ्ते का समय एडमिशन पूरा करने के लिए देगा. इसके बाद विभागवार सीटें खाली रहने पर दूसरी सूची कट ऑफ मार्क्स के साथ जारी की जाएगी.

ऐसे देख सकेंगे लिस्ट

मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स कॉलेज वेबसाइट से भी मेरिट लिस्ट देख सकेंगे. इसके अतिरिक्त चांसलर पोर्टल पर भी अपना लॉग इन और पासवर्ड डालकर मेरिट लिस्ट देख पायेंगे. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार कोर्स के अनुसार स्टूडेंट का नाम लिस्ट में आ जाने के बाद चांसलर पोर्टल पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म में आगे की प्रक्रिया पूरा करने को कहा जाएगा. इस तरह से स्टृडेंट अपना एडमिशन पूरा कर सकेंगे. एडमिशन हो जाने के बाद संबंधित विषय के एचओडी कार्यालय में डॉक्यूमेंट जमा करना होगा.

विभिन्न कॉलेजों में आये आवेदन

कॉलेज का नाम आवेदन

बीएनजे कॉलेज सिसई 817

बीएस कॉलेज लोहरदगा 3941

बसिया कॉलेज 168

डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कॉलेज 05

डोरंडा कॉलेज 4117

डुमरी कॉलेज गुमला 08

जेएन कॉलेज धुर्वा 649

केसी भगत कॉलेज बेड़ो 1455

केओ कॉलेज गुमला 3436

मांडर कॉलेज 1962

मारवाड़ी कॉलेज ब्यॉज 6813

मारवाड़ी कॉलेज गर्ल्स 3069

मॉडल डिग्री कॉलेज बानो 236

मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा 07

पीपीके कॉलेज बुडू 3223

आरएलएसवाइ कॉलेज 1546

आरटीसी कॉलेज ओरमांझी 199

रांची वीमेंस कॉलेज रांची 5031

एसजीएम कॉलेज रांची 468

एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा 207

एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची 1767

सिल्ली कॉलेज 1038

सिमडेगा कॉलेज 1203

संत पॉल्स कॉलेज 1257

संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा 530

टाना भगत कॉलेज घाघरा 86

उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक कॉलेज इकरा 184

वीमेंस कॉलेज लोहरदगा 11

वीमेंस कॉलेज सिमडेगा 07

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें