23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिटी बस से रांची नगर निगम की रोजाना कमाई है 250 से 275, ऑटोवाले रोज कमा रहे ‍800 तक

रामचंद्र प्रसाद कोकर चौक से अलबर्ट एक्का चौक के बीच ऑटो चलाते हैं. रोज चार बार अप-डाउन कर आठ ट्रिप ऑटो चला लेते हैं. हर ट्रिप में 150-180 रुपये की कमाई हो जाती है.

रांची : शहरी परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम शहर में 40 सिटी बसें चला रहा है. इन बसों के संचालन से निगम को प्रतिदिन प्रति बस 250-275 रुपये की आमदनी हो रही है. वहीं, शहर में एक ऑटो चालक प्रतिदिन 700-800 रुपये की कमाई कर रहा है. ऐसे में निगम की इस सेवा पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारों का कहना है कि अगर एक छह सीटर ऑटो से प्रतिदिन 700 -800 रुपये की कमाई की जा सकती है, तो फिर 30 सीटों की क्षमतावाले सिटी बस की कमाई हजारों में होनी चाहिए. रांची नगर निगम ने सिटी बसों के परिचालन का जिम्मा नेजार अंसारी को दिया है. इन 40 बसों में 14 सफेद कलर वाली पुरानी बसें हैं. वहीं, 26 नयी बसें हैं. सफेद कलर वाली बस से निगम प्रति बस 250 रुपये संवेदक से लेता है. वहीं, लाल रंग की नयी बस से निगम 275 रुपये प्रति बस लेता है.

ऑटो चालक कितना कमाते हैं :

रामचंद्र प्रसाद कोकर चौक से अलबर्ट एक्का चौक के बीच ऑटो चलाते हैं. रोज चार बार अप-डाउन कर आठ ट्रिप ऑटो चला लेते हैं. हर ट्रिप में 150-180 रुपये की कमाई हो जाती है. शाम होते-होते 900-1000 रुपये हो जाते हैं, जिसमें से 200 का तेल भराते हैं. बाकी पैसा अपना है.

Also Read: 15 लाख की ठगी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने देवघर के तीन गांवों में छापेमारी कर 2 को किया गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

सिटी बस सेवा का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराना है. इसलिए इसका किराया ऑटो से कम रखा गया है. रही बात कम राजस्व की, तो एक बार फिर से निगम इसके संचालन के लिए टेंडर निकाल रहा है. इसमें देखते हैं, कितनी राशि देने के लिए संवेदक आगे आते हैं.

– ज्योति कुमार, सहायक प्रशासक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें