16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: रांची मेन रोड दंगा मामले में 11 लोगों पर मुकदमा चलाने की डीसी ने मांगी अनुमति

सीआईडी ने भी जांच के बाद उक्त आरोपियों को दोषी पाया है. इसी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीआईडी ने कहा है कि रांची के मेन रोड में 10 जून 2022 को हुए दंगे में धार्मिक उपद्रव फैलाने और दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में 11 आरोपियों पर मुकदमा चलाने की जरूरत है.

Ranchi Riots News Update: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले साल हुए दंगा मामले में 11 लोगों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी सरकार से मांगी गयी है. सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 11 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने के साक्ष्य मिले हैं. इन सभी लोगों पर धार्मिक उपद्रव फैलाने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं. इनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी जाये.

रांची के उपायुक्त ने गृह सचिव को भेजा प्रस्ताव

इसके लिए रांची के उपायुक्त ने गृह सचिव के पास एक प्रस्ताव भेज दिया है. प्रस्ताव में जिन लोगों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी गयी है, उनके नाम प्राथमिकी अभियुक्त मो साबिर अंसारी, मो सरफराज, तबारक कुरैशी, मो शहबाज, मो उस्मान उर्फ करण, मो अफसर के अलावा अप्राथमिकी अभियुक्त मो अरमान हुसैन, मो रमजान, मो अमजद, मो माज और मो इरफान अंसारी हैं.

गृह विभाग को भेजी अनुसंधान रिपोर्ट, केस डायरी

इसके साथ आरोपियों पर दर्ज केस की प्रति, अनुसंधान से संबंधित रिपोर्ट और केस डायरी भी भेजी गयी है. मुकदमा चलाने की अनुमति के लिए सीआईडी एसपी ने डीसी से पत्राचार किया था. उल्लेखनीय है कि घटना के बाद रांची के डेली मार्केट थाना में उक्त आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस की जांच वर्तमान में सीआईडी कर रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या के बाद भड़का आक्रोश, 5 घरों में लगा दी आग
10 जून 2022 को रांची में हुआ था दंगा

सीआईडी ने भी जांच के बाद उक्त आरोपियों को दोषी पाया है. इसी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीआईडी ने कहा है कि रांची के मेन रोड में 10 जून 2022 को हुए दंगे में धार्मिक उपद्रव फैलाने और दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में 11 आरोपियों पर मुकदमा चलाने की जरूरत है.

उपद्रवियों ने एसएसपी और सिटी एसपी को घेर लिया था

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 10 जून को रांची में अचानक दंगा भड़क उठा था. एकाएक भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. पत्थरबाजी में पुलिसकर्मियों समेत 50 से अधिक लोग घायल हो गये थे. हिंसा में घायल हुए मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शाहिल की मौत हो गयी थी. उस दिन रांची के तत्कालीन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और सिटी एसपी अंशुमान को उपद्रवियों ने घेर लिया. उनके साथ धक्का-मुक्की भी की.

उपद्रवियों की गोली से घायल हुआ था जैप-3 का जवान

इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने फायरिंग भी कर दी थी. धनबाद के गोविंदपुर स्थित जैप-3 के सिपाही अखिलेश कुमार (35) के एक सिपाही के पैर में गोली लगी. पत्थरबाजी में भी कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. सभी पुलिसकर्मियों का मेडिका अस्पताल में इलाज कराया गया था. उपद्रवियों ने मेन रोड पर खड़ी गाड़ियों के अलावा मीडियाकर्मियों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Also Read: रांची मेन रोड हिंसा मामले में सरकार की जांच से झारखंड हाईकोर्ट नाराज, पूछा- क्यों न CBI जांच हो
नूपुर शर्मा के बयान के विरोध के नाम पर उपद्रवियों ने मचाया था तांडव

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद के बारे में दिये गये विवादित बयान के बाद पूरे देश में एक समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. राजस्थान में तो एक व्यक्ति की बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. गला रेतने का बाकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया था.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel