डकरा. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक डकरा कार्यालय में सोमवार को संयोजक मंडली के सदस्य रंथू उरांव एवं बालमुकुंद पांडेय की मौजूदगी में हुई. बैठक में नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि जब तक कोयला मजदूर अपनी ताकत का एहसास भारत सरकार को नहीं करायेंगे, तब तक मजदूर विरोधी निर्णय लेना सरकार बंद नहीं करेगी. बाद में डकरा परियोजना कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष प्रदीप राम, सचिव बिनोद गंझू को चुना गया. दोनों पदाधिकारियों को कमेटी का विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. बैठक में नारायण गंझू, प्रदीप कुमार गंझू, प्रदीप कुमार, रामदयाल उरांव, पवन मुंडा,बंजरंग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

