Physical Court In Jharkhand, Jharkhand news, रांची : झारखंड में फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया है. दो सप्ताह के अंदर अदालत कक्षों की साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन सहित अन्य सारी औपचारिकताएं पूरी की जायेंगी. शुरुआत में फिजिकल कोर्ट की संख्या कम रहेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जायेगा. जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है, वहां फिजिकल कोर्ट की संख्या कम रहेगी और जहां संक्रमण कम रहेगा, वहां फिजिकल कोर्ट अधिक होंगे. इस दौरान कोरोना को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जायेगा. बार काउंसिल भी अधिवक्ताओं के लिए एसओपी जारी करेगा.
झारखंड हाइकोर्ट की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने की. इसमें ये निर्णय लिया गया. मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में मार्च 2020 से फिजिकल कोर्ट बंद कर दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई हो रही है.
बैठक में बताया गया कि हाइकोर्ट में प्रयोग के तौर पर 11 जनवरी से एक फिजिकल कोर्ट शुरू किया जा रहा है. कोर्ट नंबर-तीन (जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ) 10 मामलों की फिजिकल सुनवाई करेगा. इसके बाद खंडपीठ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन सुनवाई भी करेगी. हाइकोर्ट में आठ फिजिकल कोर्ट तैयार किया जा चुका है. बैठक में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण के अलावा राजेश कुमार शुक्ल, प्रशांत कुमार सिंह, राजकुमार, राधेश्याम गोस्वामी, परमेश्वर मंडल आदि भी वर्चुअल तरीके से मौजूद रहे.
Posted By : Guru Swarup Mishra