28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Manoj jha Murder case के मुख्य आरोपी का खुलासा, अधिवक्ता मेरी इस काम बन रहे थे रोड़ा इस वजह से मारना पड़ा

लंगड़ा ने कहा- अधिवक्ता ने उस जमीन की डिग्री संत जेवियर के पक्ष में करायी थी, इससे नुकसान हुआ था, एसएसपी ने बताया कि लंगड़ा के पास से एक रिवाल्वर और तीन गोली बरामद की गयी है.

Ranchi Lawyer Manoj jha murder case रांची : रांची के तमाड़ थाना पुलिस ने मनोज झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अफसर आलम उर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा और मोहम्मद शोएब अख्तर को गिरफ्तार किया है. लंगड़ा को बेंगलुरू से होसकोटे थाना क्षेत्र के कनक नगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में लंगड़ा ने बताया कि अधिवक्ता मनोज झा उसके रास्ते का रोड़ा बन गये थे. जिस जमीन पर अधिवक्ता काम करा रहे थे, उससे वह मोटी रकम कमानेवाला था.

लेकिन अधिवक्ता ने उस जमीन की डिग्री संत जेवियर के पक्ष में करा दी थी. इससे बड़ा नुकसान हुआ था, इसलिए उन्हें मार डाला. एसएसपी ने कहा कि टीम के सभी सदस्य को डीजीपी से पुरस्कार देने की अनुशंसा की जायेगी़ एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लंगड़ा के पास से एक रिवाल्वर व तीन गोली बरामद की गयी है़

दिल्ली भागने वाला था लंगड़ा, दस मिनट पहले पहुंची गयी पुलिस : अफसर आलम रांची से पुरुलिया होते हुए बागमुंडी, अासनसोल, कोलकाता के रास्ते चेन्नई गया. वहां से बेंगलुरु आया. फिर चेन्नई चला गया. उसके बाद वापस बेंगलुरु में एक होटल में छिप कर रह रहा था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, होटल से लंगड़ा दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन होटल से निकलने से दस मिनट पहले ही रांची पुलिस पहुंच गयी. घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया.

एसएसपी ने बताया कि अफसर आलम बैसाखी के सहारे चलता है, वह ट्रेन में दिव्यांगों को मिलनेवाली सुविधा का भी लाभ उठाता था. वह खुद को रॉबिन हुड कहता है. पूछताछ में उसने बताया कि अपने क्षेत्र के लोगों से कहता था कि मैं अमीरों का लूटता हूं और गरीबों को बांटता हूं. ग्रामीणों में उसकी बहुत धाक है. एसएसपी ने बताया कि मामले को लेकर बनी एसआइटी की ओर से लगातार झारखंड के विभिन्न जिलों में छापेमारी की जा रही थी.

अफसर आलम की गिरफ्तारी के लिए बंगाल, ओड़िशा, कर्नाटक, पुणे, चेन्नई, बिहार और झारखंड के कई जिलों में करीब 20 जगहों पर एसआइटी ने छापेमारी की थी. मालूम हो कि जेवियर कॉलेज की जमीन को लेकर बीते 26 जुलाई को तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव में अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें