12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : राम राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे …. की गीतकार स्वाति मिश्रा ने बांधा समा

सभी धार्मिक संगठनों, आयोजन समितियों व प्रबुद्ध नागरिकों से सामाजिक समरसता बनाये रखने की अपील की गयी है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक पोस्ट की शिकायत मोबाइल नंबर 8987790674 पर कर सकते हैं.

रांची : राम राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे से स्वाति मिश्रा ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप श्री चंद्रशेखर आजाद दूर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत की. ठंड के बावजूद देर रात तक लोग उनके गानों को सुनने के लिए अलबर्ट एक्का चौक में जमे थे.जहां उन्होंने इस गीत पर नृत्य भी किया. इसके बाद उन्होंने तुम उठो सिया श्रृंगार करो धनुष राम ने तोड़ा है… , श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ,मंगल भवन अ मंगल हारी …., सहित अन्य भजन गायी.जिसे लोगों ने काफी सराहा. उन्होंने जोहार रांची कहकर सभी का अभिवादन किया. अनुपमा यादव ने मेरे मन में बसे हैं राम श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में… गाया. प्रिया सिंह ने जो राम को लाये है हम उनको लायेंगे….. , दुनिया अधुरी है श्री राम के बिना… सहित अन्य भजन गाकर भक्तों को झूमाया.

विवादित गाना बजाने पर रोक

कार्यक्रमों में विवादित गाना बजाये जाने पर रोक है. वहीं, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सभी धार्मिक संगठनों, आयोजन समितियों व प्रबुद्ध नागरिकों से सामाजिक समरसता बनाये रखने की अपील की गयी है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक पोस्ट की शिकायत मोबाइल नंबर 8987790674 पर कर सकते हैं.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: रांची के पहाड़ी मंदिर से निकली श्रीराम यात्रा,मर्यादा पुरुषोत्तम के जयघोष से गूंजी राजधानी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel