रांची. रांची जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में गुरुवार से जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. 31 मई तक चलनेवाले शिविर में प्रतिदिन सुबह छह बजे से आठ बजे तक और शाम को चार बजे से छह बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक व रांची विवि के स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता व संत जेवियर्स कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ राम मु्र्मू ने किया. इस शिविर में पहले दिन कुल 60 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया. मौके पर झारखंड राज्य कबड्डी संघ के सचिव संजय कुमार झा, अध्यक्ष तपन कुमार राउत, हरीश कुमार, सुनील कच्छप, प्रदीप तिर्की, शिव सागर, रोहित शर्मा, दिव्यांश राज व कुणाल कुशवाहा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है