पिस्कानगड़ी.
तसर रेशम उद्योग के समग्र विकास के उद्देश्य से संयुक्त समन्वय समिति की बैठक रविवार को केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान पिस्कानगड़ी में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य सचिव पी शिवकुमार ने की. उन्होंने तसर रेशम उद्योग की वर्तमान स्थिति, संभावनाओं और चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने राज्य रेशम विभागों के अधिकारियों और संस्थान के वैज्ञानिकों से संवाद कर उद्योग के बहुआयामी विकास के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया. ट्रॉपिकल तसर के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में उत्पादित ओक तसर के विकास पर भी विशेष जोर दिया. श्री कुमार ने नवाचार, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जतायी. बैठक में सीएसबी-सीटीआरटीआइ के निदेश डॉ एनबी चौधरी तसर रेशम उद्योग के क्षेत्र में किये गये कार्यों और उपलब्धियों को साझा किया. बैठक में विभिन्न राज्यों के लगभग 45 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. संचालन डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त सचिव डाॅ नरेश बाबू ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

