27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : सरकारी जमीन के अवैध नामांतरण मामले में दो अंचलाधिकारियों के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सरकारी जमीन के अवैध नामांतरण मामले में गिरिडीह के दो अंचलाधिकारियों (Circle Officers) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इनमें शशिभूषण वर्मा सरिया के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रभारी अंचल अधिकारी शामिल हैं. ये फिलहाल डुमरी के अंचल अधिकारी हैं. इसके अलावा सरिया की अंचल अधिकारी सुनीता कुमारी शामिल हैं. इन दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने के प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दे दी है.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सरकारी जमीन के अवैध नामांतरण मामले में गिरिडीह के दो अंचलाधिकारियों (Circle Officers) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इनमें शशिभूषण वर्मा सरिया के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रभारी अंचल अधिकारी शामिल हैं. ये फिलहाल डुमरी के अंचल अधिकारी हैं. इसके अलावा सरिया की अंचल अधिकारी सुनीता कुमारी शामिल हैं. इन दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने के प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दे दी है.

गिरिडीह के सरिया के तत्कालीन सीओ शशिभूषण वर्मा द्वारा सरिया मौजा के बड़की सरिया के विभिन्न गैरमजरूआ खाता/प्लॉट/रकबा को विभिन्न रैयतों को विभिन्न तिथियों में ऑनलाइन कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप है. ये फिलहाल डुमरी के अंचल अधिकारी हैं.

Also Read: Jharkhand News : हजारीबाग के बहोरनपुर से चोरी हुई भगवान बुद्ध की दुर्लभ मूर्तियां बरामद, तीन लोग गिरफ्तार, छापामारी जारी

गिरिडीह के सरिया की अंचल अधिकारी सुनीता कुमारी द्वारा सरिया मौजा के बड़की सरिया गैरमजरूआ खाता संख्या-200 में प्लॉट संख्या-1839, रकबा 01 एकड़ 60 डीo रैयत भरथ कोयरी के नाम दिनांक 6 जून 2018, प्लॉट संख्या-4017, रकबा 15.5 डीo रैयत दुलारी देवी के नाम दिनांक 5 जनवरी 2020, प्लॉट संख्या-4771, रकबा 2.6 डी. रैयत महेश कुमार मोदी के नाम दिनांक 23 अगस्त 2019 को ऑनलाइन कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप है.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन आज करेंगे नामांकन दाखिल, सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

इन दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ लगाये गये आरोप को अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर/सरिया, गिरिडीह ने जांच के बाद सही पाया. इसके बाद गिरिडीह के उपायुक्त के पत्र के आलोक में दोनों अंचलाधिकारियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने के प्रस्ताव पर सीएम ने स्वीकृति दे दी.

Also Read: Jharkhand News : रांची के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed की मान्यता रद्द, आक्रोशित छात्रों ने नेपाल हाउस के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें