7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: तीन कांग्रेसी विधायकों के दल-बदल मामले में स्पीकर कोर्ट में हुई सुनवाई, आठ हफ्ते का मांगा समय

कांग्रेस के तीन विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी के दल-बदल मामले में आज स्पीकर कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां शिकायतकर्ता व विपक्ष दोनों के वकील शामिल हुए. विधायकों के वकील ने स्पीकर से जवाब देने के लिए 8 हफ्ते का समय मांगा.

Jharkhand Political News: कांग्रेस के तीन विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी के दल-बदल मामले में आज स्पीकर कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां शिकायतकर्ता व विपक्ष दोनों के वकील शामिल हुए. विधायकों के वकील ने स्पीकर से जवाब देने के लिए 8 हफ्ते का समय मांगा. विधायक के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि तीनों विधायक फिलहाल कोलकाता में है. जवाब दाखिल करने के लिए इन्हें झारखंड आना जरूरी है. वहीं आलमगीर के वकील ने कहा कि जल्द से जल्द मामले की सुनवाई हो. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी.

आलमगीर आलम ने की है शिकायत दर्ज

बताते चलें कि तीनों विधायकों के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें शिकायतों का हवाला देते हुए कहा गया है कि तीनों विधायकों ने दल के विधायकों को 10 करोड़ रुपये और नयी सरकार में मंत्री पद का प्रलोभन दिया. तीनों 49 लाख रुपये के साथ पकड़े गए हैं. यह घोर अनुशासनहीनता है. पार्टी ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है.

Also Read: झारखंड के सबसे बड़े अडाणी पावर प्लांट में दिसंबर से होगा उत्पादन, राज्य को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली

संसाधन की कमी बता शामिल होने से किया था इंकार

कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों के दल-बदल मामले में पिछली बार हुई सुनवाई में तीनों विधायकों ने संसाधनों ने कमी का हवाला देते हुए शामिल होने से इनकार कर दिया था. उनकी दलील को खारिज करते हुए स्पीकर न्यायाधिकरण ने कहा है कि उन्हें कोलकाता में संसाधन उपलब्ध कराया जाए. वहीं आलमगीर आलम ने स्पीकर से आग्रह किया है कि तीनों की विधानसभा सदस्यता रद की जाए. हालांकि विधायकों ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए सफाई दी है कि वे षड्यंत्र का शिकार हुए. विधायकों ने बताया है कि बरामद पैसे आदिवासी मेला से संबंधित खरीदारी के लिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें