गणेशोत्सव पर जीप इंडिया की अनूठी पहल, एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
रांची. जीप इंडिया ने गणेशोत्सव पर अपनी अनूठी पहल ट्रेल ऑफ फेथ के साथ इतिहास रच दिया है. मुंबई में अपने वाहन जीप रैंगलर पर गणपति बप्पा को विराजकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. यह अपने मायने में एक अलग तरह का मेल था, जिसमें एक साथ संस्कृति, आस्था और नयेपन का एहसास देखने को मिला. छह सितंबर को जीप रैंगलर ने खेतवाड़ी चा राजा यानी बप्पा की मूर्ति को खींचा और उस दिन यह बप्पा का सबसे लोकप्रिय ”वाहन” बन गया. इस पहल को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म सहित अन्य माध्यम पर लोगों द्वारा सर्वाधिक प्रतिक्रिया देखने को मिली. पहले सप्ताह के भीतर इसे 110000 से अधिक शुभकामनाएं प्राप्त हुईं और विसर्जन तक देश भर में कुल प्रतिक्रिया 196847 लाख को पार कर गयी. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा इन शुभकामना संदेश के सबसे बड़े डिजिटल रिकाॅर्ड के लिए आधिकारिक रूप से मान्यता दी है. स्टेलेंटिस इंडिया के ग्रुप मार्केटिंग हेड, राहुल पानसरे ने कहा कि 27 अगस्त को शुरू किये गये इस अभियान ने देश भर के भक्तों को क्यूआर कोड, जीप इंडिया की वेबसाइट, डीलरशिप, सीआरएम टच प्वाइंट्स और इस तरह के सोशल प्लेटफाॅर्मों के माध्यम से डिजिटल रूप से प्रार्थनाएं और शुभकामना संदेश देने के लिए आमंत्रित किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

