कोडरमा. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि पर दलित शोषण मुक्ति मंच ने आंबेडकर पार्क कोडरमा में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर दलितों, पिछड़ों, गरीबों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों को संविधान में जो अधिकार दिया है, उसकी रक्षा करना जरूरी है. आज देश में नफरत की राजनीति की जा रही है. संविधान पर हमला जारी है. निजीकरण के रास्ते सरकारी नौकरियों को समाप्त कर आरक्षण व्यवस्था समाप्त किया जा रहा है, इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. अध्यक्षता डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने की. संचालन जिला सचिव दिनेश रविदास ने किया. मौके पर झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार, सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, वार्ड पार्षद संतोष चंद्रवंशी, बालेश्वर राम, अरुण कुमार राम, विजय पासवान, नागेश्वर दास, सरयू दास, सहदेव दास, मनोज कुमार दास, शैलेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा निर्माण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने डॉ आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. विचार गोष्ठी भी हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने की. संचालन अरमान खान ने किया. गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रमुख अंजू देवी, बीडीओ गौतम कुमार, उप प्रमुख राजनारायण सिंह, सुरेंद्र भाई मोदी, अरमान खान, राजेंद्र दास, खगेंद्र राम, शिव शंकर वर्णवाल, मुखिया राजकुमार यादव, बैजू दास, राजकुमार पासवान, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

