13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC/Indian Railways : महापर्व छठ को लेकर झारखंड से बिहार जाने के लिए इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में कराएं बुकिंग, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स

IRCTC/Indian Railways : रांची : आप झारखंड में हैं और महापर्व छठ में अपने गांव जाना चाहते हैं, तो ट्रेन का सफर कर आप बिहार जा सकते हैं और सपरिवार छठ मना सकते हैं. महापर्व छठ की पूजा 20 और 21 नवंबर को है. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में 17 और 18 नवंबर को वेटिंग चल रही है, जबकि 19 नवंबर को कुछ सीटें खाली हैं. आप जल्द बुकिंग करा लें.

IRCTC/Indian Railways : रांची : आप झारखंड में हैं और महापर्व छठ में अपने गांव जाना चाहते हैं, तो ट्रेन का सफर कर आप बिहार जा सकते हैं और सपरिवार छठ मना सकते हैं. महापर्व छठ की पूजा 20 और 21 नवंबर को है. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में 17 और 18 नवंबर को वेटिंग चल रही है, जबकि 19 नवंबर को कुछ सीटें खाली हैं. आप जल्द बुकिंग करा लें.

ट्रेन नंबर 02364 रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के सामान्य चेयर कार में 17 नवंबर को 641 सीट, 18 नवंबर को 1017 सीट और 19 नवंबर को 1146 सीटें खाली हैं. एसी चेयर कार में 17 नवंबर को 7 सीट, 18 नवंबर को 38 सीट और 19 नवंबर को 52 सीटें खाली हैं.

ट्रेन नंबर 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन में सामान्य चेयर कार में 17 नवंबर को 25 वेटिंग चल रही है, जबकि 18 नवंबर को 153 सीट, 19 नवंबर को 340 सीट और 20 नवंबर को 348 सीटें खाली हैं. थर्ड एसी में इस ट्रेन में 16 नवंबर को 57 सीट, 17 नवंबर को 155 सीट, 18 नवंबर को 230 सीट और 19 नवंबर को 262 सीट खाली है. इस ट्रेन में सेकेंड एसी में 16 नवंबर को 3 सीटें खाली हैं, जबकि 17 नवंबर को आरएसी है. 18 नवंबर को 11 सीट, 19 नवंबर को 18 सीट और 20 नवंबर को 30 सीटें खाली हैं. यह ट्रेन हटिया से शाम 7:05 बजे और रांची से शाम को 7:25 बजे रवाना होगी.

Also Read: Chhath puja guidelines in jharkhand 2020 : इस बार छठ में घर पर ही दें अर्घ्य घाटों पर पूजा की अनुमति नहीं

दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन नंबर 08891 रांची से आज यानी सोमवार की रात 9:10 बजे खुलेगी. इस ट्रेन के सामान्य चेयर कार में आज 32 और 17 नवंबर को 18 वेटिंग है. इसके स्लीपर में भी वेटिंग चल रही है. सोमवार को 39 वेटिंग और मंगलवार को 31 वेटिंग है. थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में भी वेटिंग है.

ट्रेन नंबर 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन में सामान्य चेयर में 17 और 18 नवंबर को नो रूम है. 19 नवंबर को 46 वेटिंग है, जबकि 20 नवंबर को 29 सीटें हैं. स्लीपर में 17, 18 और 19 नवंबर को वेटिंग है. 20 और 21 को भी वेटिंग चल रही है. थर्ड एसी में भी वेटिंग चल रही है, जबकि सेकेंड एसी में 17 और 18 को वेटिंग है. 19 और 20 को इसमें सीटें खाली हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel