मुख्य बातें
रांची से दिल्ली, कोलकाता, पुरी और दूसरे कई रूटों पर रोजाना ट्रेनें चलती हैं. हम इस Live blog के जरिए आपको यात्रा से पहले हर ट्रेन की चलने की स्थिति (Train runnig status) के बारे में बताते रहेंगे. 30 सितंबर को Ranchi Junction से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में Garib Rath सबसे अहम है. इसके अलावा जमशेदपुर, मुरी, बोकारो और हटिया से भी कई ट्रेनें चलती हैं.
