रांची. आइआइएम रांची काे एनआइआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2025 की मैनेजमेंट कैटेगरी में 18वां स्थान मिला है. संस्थान ने रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (आरपीसी) में 8वां और ग्रेजुएशन आउटकम्स (जीओ) में 9वां स्थान प्राप्त किया. सेकेंड जनरेशन के आइआइएम्स में शीर्ष पर रहते हुए आइआइएम रांची लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता, प्रभावी शोध और उद्योगोन्मुख शिक्षा का केंद्र बन रहा है. आइआइएम रांची ने एनआइआरएफ 2025 में प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता मापने वाले दो अहम पैमानों रिसर्च व प्रोफेशनल प्रैक्टिस (आरपीसी) और ग्रेजुएशन आउटकम्स (जीओ) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एनआइआरएफ 2025 में आइआइएम रांची शीर्ष 10 आइआइएम में कायम है. डायरेक्टर प्रो दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि आइआइएम रांची सतत शैक्षणिक नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

