रांची. वेतन की मांग और आपबीती सुनाते-सुनाते एचइसी का एक कर्मी निदेशकों के सामने ही बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद उसे एचइसी पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें होश आया. चिकित्सकों ने कहा कि टेंशन के कारण रक्तचाप बढ़ गया था. इस संबंध में एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को निदेशक कार्मिक एके बेहरा, निदेशक उत्पादन एसडी सिंह व महाप्रबंधकों के साथ एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने वार्ता की. वार्ता के दौरान राउरकेला स्टील प्लांट से मिले 23.4 करोड़ रुपये में से वेतन का भुगतान करने की मांग की गयी. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि वेतन का भुगतान अभी नहीं होगा. वेंडर व कार्यशील पूंजी में पैसा खर्च होगा. इसी दौरान एक अधिकारी चंद्रभूषण ने निदेशकों से कहा कि 22 माह का वेतन बकाया है. इतना पढ़-लिख कर एचइसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. वेतन नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई बंद हो गयी है. सब्जी खरीदने का पैसा नहीं है. राशन व दवा दुकानदार बकाया पैसे की मांग कर रहे हैं. अब आत्महत्या करने की नौबत आ गयी है. यह कहते-कहते वह बेहोश होकर गिर गये. इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक चंद्रभूषण को होश आ गया था.
BREAKING NEWS
निदेशक से वेतन मांगते हुए बेहोश हुआ एचइसी कर्मी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
निदेशक कार्मिक एके बेहरा, निदेशक उत्पादन एसडी सिंह व महाप्रबंधकों के साथ एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने वार्ता की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement