35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: इसके आगे की तू दास्तां मुझसे सुन…, प्रभात खबर के साथ सुनिए महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा गाने

Exclusive Dhoni Birthday Special: महेंद्र सिंह धोनी भारत ही नहीं, विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में एक हैं. 7 जुलाई को उनका जन्मदिन है. अपने माही को हिंदी फिल्मों के कौन-कौन से गीत सबसे ज्यादा पसंद हैं. आइए, एमएसडी के जन्मदिन पर प्रभात खबर के साथ आप भी उन गीतों का आनंद लीजिए.

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत में जाना-माना नाम हैं. विदेशों में रांची की पहचान आज महेंद्र सिंह धोनी के शहर के रूप में हैं. क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी को सभी ने एक संजीदा इंसान के रूप में देखा है. वह हमेशा गंभीर रहते हैं. यूं तो एमएसडी बचपन से संजीदा इंसान रहे हैं. बहुत ज्यादा बोलते नहीं. लेकिन, वह भी जमकर मस्ती करते हैं. हां, सार्वजनिक रूप से नहीं. कुछ खास दोस्तों के बीच.

हिंदी फिल्म के ये तीन गीत हैं माही के दिल के करीब

हिंदी के तीन ऐसे गीत हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी को बहुत पसंद हैं. माही को एक बार सभी ने टेलीविजन पर ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन…’ गीत को गाते हुए सुना है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि माही को कौन सा गीत सबसे ज्यादा पसंद है. माही को बेहद करीब से जानने वाले लोग बताते हैं कि टीम इंडिया के कैप्टन कूल रहे धोनी को हिंदी फिल्मों के तीन गीत बेहद पसंद हैं.

अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं एमएस धोनी

माही के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके अंशुमन राज बताते हैं कि धोनी महानायक अमिताभ बच्चन के बहुत पड़े फैन हैं. किशोर कुमार के गीत सुनना धोनी को पसंद है. अगर उनके पसंदीदा गीतों की बात करें, तो इसमें एक गीत अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार का कॉम्बिनेशन है. फिल्म का नाम है ‘मुकद्दर का सिकंदर’. इस फिल्म का गीत माही को बहुत पसंद है, लेकिन वह शुरू से इस गीत को नहीं गाते.

Also Read: महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया ड्रोन कैमरा, नाम दिया गया Droni, जानें फीचर्स

इसके आगे की तू दास्तां मुझसे सुन…

अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार के दीवाने महेंद्र सिंह धौनी को अमिताभ बच्चन पर फिल्माये गये ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म के गीत ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जां, जरा कुबूल कर लो…’ को किशोर कुमार के द्वारा गाये गये उस हिस्से से शुरू करते हैं, जहां अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘इसके आगे की तू दास्तां मुझसे सुन….’ 15 अगस्त 2020 को माही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. इसमें धोनी के पुराने फोटोग्राफ्स थे और गीत बज रहा था- ‘मैं पल दो पल का शायर हूं…’ आइए, एमएस धोनी के जन्मदिन पर आप भी उनके मनपसंद गीतों का आनंद लीजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें