Dream 11 : रांची-ड्रीम 11 यूं तो जोखिमभरा खेल है. इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही से आपकी जमापूंजी डूब सकती है. इसके बावजूद युवाओं में महज 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बनने को लेकर काफी क्रेज है. आप यकीन नहीं करेंगे झारखंड में कुक, ड्राइवर और टेलर समेत अन्य पेशे के लोगों की किस्मत यकायक बदल गयी है. सामान्य जीवन जी रहे युवाओं का भाग्य रातोंरात बदल गया और वे करोड़पति बन गए. पिछले दिनों चतरा के एक टेलर (दर्जी) ने सर्वाधिक तीन करोड़ रुपए जीते हैं.
चतरा के अब तक दो युवा बन चुके हैं करोड़पति
झारखंड के चतरा, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के युवा रातोंरात ड्रीम 11 से करोड़पति बन चुके हैं. चतरा से दो युवाओं की तकदीर बदल गयी है. एक युवा ने एक करोड़ रुपए, जबकि दूसरे ने तीन करोड़ रुपए जीते हैं. गिरिडीह और हजारीबाग जिले से एक-एक युवा ने अपनी किस्मत बदली है. युवाओं को 2023, 2024 और 2025 में ये सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
चतरा के ड्राइवर की भी बदल चुकी है किस्मत
चतरा शहर के कुरैशी मोहल्ले का रिजवान वर्ष 2024 में ड्रीम 11 से करोड़पति बन चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के तीसरे मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में रिजवान ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी और उसकी किस्मत चमक गयी. रातोंरात वह करोड़पति बन गया था. पेशे से ड्राइवर रिजवान के घर में 23 मार्च 2024 को मैच समाप्त होते ही खुशियों का माहौल था. जीत के पैसे से उसने निवेश किया. आज उसकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी है.
चतरा के दर्जी शाहिद ने जीते हैं तीन करोड़
चतरा शहर के दर्जी बिगहा के रहनेवाले शाहिद की तकदीर बदल गयी है. मार्च 2025 में उसने तीन करोड़ जीते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में उसने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी और किस्मत चमक गयी. उसने तीन करोड़ रुपए जीत लिए. पेशे से वह टेलर है. सिर्फ 49 रुपए से उसने बड़ी रकम जीत ली है.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति
गिरिडीह के कुंदन ने 49 रुपए से जीत लिए थे एक करोड़
ड्रीम 11 ने गिरिडीह जिले के गावां के रहनेवाले कुंदन कुमार मोदी की भी किस्मत यकायक बदल दी थी. वे रातोंरात करोड़पति बन गए थे. महज 49 रुपए लगाकर इन्होंने एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. वर्ष 2023 में उन्हें ये कामयाबी मिली थी. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर उन्होंने जीत हासिल की थी. उन्होंने पांच टीम बनायी थी. इनमें एक नंबर की टीम से उन्होंने बड़ी रकम जीती थी.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
हजारीबाग के कुक सोनू ने भी जीत लिए थे एक करोड़
करोड़पति बनने के बाद हजारीबाग के आठवीं पास सोनू की भी जिंदगी बदल गयी है. कुक सोनू ने भी टीम बनायी और एक करोड़ रुपए वर्ष 2023 में जीत लिए थे. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में टीम से प्लेयर्स को चुनकर 49 रुपए की टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. सोनू ने इस मैच में 49 रुपए की कुल चार टीम बनायी थी. तीन टीमों में वह नहीं जीता, लेकिन एक टीम में वह टैली बोर्ड में टॉप पर रहा और करोड़पति बन गया. वह टाटीझरिया प्रखंड की भराजो पंचायत के करमाटांड़ का रहनेवाला है.
ड्रीम 11 खेलने से पहले सोच-विचार लें
ड्रीम 11 में छोटी रकम से बड़ी जीत मिल रही है, लेकिन विजेताओं ने लोगों को आगाह किया है कि ये जोखिमभरा खेल है. लालच से भारी नुकसान भी हो सकता है. काफी समझदारी और सतर्कता से इसे खेलें. लापरवाही या लालच में जमापूंजी डूब सकती है.
ये भी पढ़ें: Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद