मुख्य बातें
Cronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: medical staffs went to detect coronavirus positive cases in hindpidhi area in ranchi forced to go back, झारखंड में कोरोनावायरस का दूसरा मामला सामने आया है. हजारीबाग का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दूसरी ओर रांची में गुरुवार (2 अप्रैल, 2020) को कोरोना की जांच करने पहुंची मेडिकल टीमों को हिंदपीढ़ी में घुसने से रोका, लोगों ने किया हंगामा. रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र में मेडिकल की 100 टीमों को भेजने का फैसला किया था. वहीं, पलामू जिला में लॉकडाउन का उल्लंघन कर वाहनों का परिचालन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. 25 वाहनों को जब्त कर लिया गया है और 43 वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है.
