9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: संस्थान में शिक्षा का माहौल बनाना अहम जिम्मेदारी : प्रो दीपक

Ranchi News : आइआइएम रांची में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पटना रीजन के प्राचार्य और उप-प्राचार्यों के लिए पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ.

रांची. आइआइएम रांची में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पटना रीजन के प्राचार्य और उप-प्राचार्यों के लिए पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ. प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य विद्यालय के संचालन और छात्रों के लिए समग्र व प्रभावी शैक्षणिक माहौल तैयार करने की रणनीति की जानकारी देना था. समापन सत्र में आइआइएम रांची के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान में शिक्षा का माहौल तैयार करना एक जिम्मेदारीवाला कार्य है. युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करने के लिए धैर्य और नवीन सोच की जरूरत है. पारंपरिक शिक्षा पद्धति को व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर नये प्रयोग की जरूरत है. इसके लिए शिक्षकों को भी समय के साथ ढलना होगा. इससे रचनात्मक सोच को बढ़ावा दे सकेंगे.

प्रबंधन तकनीक की जानकारी दी

कार्यक्रम निदेशक प्रो संतोष कुमार प्रुष्टी और प्रो कृष्ण कुमार डडसेना के नेतृत्व में आयोजित सत्र में प्रबंधन तकनीकों की जानकारी दी गयी. साथ ही पाठ्यक्रम को सरल बनाने की चुनौतियों और उन्हें नवाचार संस्कृति के जरिये प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई. प्रशिक्षकों ने शिक्षा प्रणाली में एआइ टूल्स के इस्तेमाल और सामुदायिक भागीदारी से व्यावहारिक शिक्षा पर बल दिया. साथ ही स्कूल के संचालन में वित्तीय प्रबंधन, अभिभावक, शिक्षक व छात्र के बीच संबंध को मजबूत करने और आवासीय संस्थानों में सकारात्मक, सामाजिक व भावनात्मक माहौल विकसित करने की रणनीतियों पर चर्चा की गयी. समापन सत्र में प्रशिक्षु प्राचार्य और उप-प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel