मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand Live Updates : रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में रिकॉर्ड 72 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 594 हो गयी है. झारखंड के सभी पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों में कोरोना का जाल फैल चुका है. साहिबगंज इकलौता जिला था, जो पिछले दो माह से ग्रीन जोन में था. वहां एक भी केस नहीं था. कल साहिबगंज में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जमशेदपुर में सर्वाधिक 43 समेत कुल 72 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य का एक भी जिला ऐसा नहीं, जहां कोरोना संक्रमण नहीं फैला हो.
