31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में 15 जून को कोरोना से एक की मौत, 30 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Jharkhand News, Ranchi News, Coronavirus in Jharkhand Update : गुमला के एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस के संक्रमण से सोमवार (15 जून, 2020) को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मौत हो गयी. 81 साल के इस बुजुर्ग को राज अस्पताल से रिम्स में शिफ्ट किया गया था. उधर, रांची स्थित निजी अस्पताल आलम अस्पताल में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1793 हो गयी है. अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 852 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में 15 जून को कोरोना से एक की मौत, 30 लोग संक्रमित मिले

झारखंड में सोमवार (15 जून, 2020) को कोरोना से एक व्यक्त की मौत हो गयी, जबकि 30 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव खूंटी जिला में पाये गये हैं, जबकि चतरा में 5, रिम्स में 4, लोहरदगा में 3 और रांची में 2 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इसके पहले दिन में गुमला के एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी.

लॉकडाउन से मुक्त हुए बोकारो जिला के दो गांव

बोकारो जिला के दो गांवों सुरही व अरगामो सहित तारानगर क्षेत्रों को लॉकडाउन से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है.

शादी-ब्याह के लिए पास जारी करने की मांग

गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के भाकपा माले नेता मो अख्तर अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है कि झारखंड सीमा से बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा की सीमाएं जुड़ी हैं. इन राज्यों में शादी-विवाह जैसे आयोजन को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शादी-विवाह के लिए भी लोगों के पास नहीं बन रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15 बारातियों को आने-जाने का पास निर्गत करने की अनुमति दें.

धनबाद में कंटेनमेंट व बफर जोन से बाहर निकले चार वार्ड के कई इलाके

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के बाद अन्य लोगों को संभावित संक्रमण से बचाव के लिए धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 17, 27, 24 एवं 42 के अंतर्गत जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट तथा बफर जोन के रूप में चिह्नित किया गया था, उन क्षेत्रों को इससे मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

कोडरमा में 18 जून से कोरोना पर ‘गहन जन स्वास्थ्य सर्वेक्षण’

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोडरमा जिला में 18 जून से COVID19 से संबंधित ‘गहन जन स्वास्थ्य सर्वे’ शुरू होने जा रहा है. उपायुक्त ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया और स्वास्थ्य समिति के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिये. सर्वे के दौरान सहिया अपने गांव के प्रत्येक घर में जायेंगी और सर्वे करने के साथ-साथ फॉर्म ‘ए’ भरेंगी.

लॉकडाउन के दौरान रांची के किसानों के लिए वरदान बना ई-नाम

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान रांची के किसानों के लिए ई-नाम वरदान साबित हुआ है. नगड़ी के दर्जनों किसानों के उत्पाद कई राज्यों तक पहुंचे, जिससे मुश्किल वक्त में उन्हें बड़ा सहारा मिला.

फेस शील्ड लगाकर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में 15 जून को कोरोना से एक की मौत, 30 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
Coronavirus in jharkhand update : झारखंड में 15 जून को कोरोना से एक की मौत, 30 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले 1

रांची में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए फेस शील्ड दिया गया है. जेल चौक पर ड्यूटी कर रहे जवानों ने फेस शील्ड लगाकर ड्यूटी की.

गुमला के बुजुर्ग की कोरोना से रिम्स में मौत

गुमला के एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस के संक्रमण से सोमवार (15 जून, 2020) को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मौत हो गयी. 81 साल के इस बुजुर्ग को राज अस्पताल से रिम्स में शिफ्ट किया गया था. उधर, रांची स्थित निजी अस्पताल आलम अस्पताल में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1766 हो गयी है.

एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव

रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ये रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. कोरोना संदिग्ध मानते हुए इन्हें पिछले दिनों में रिम्स में भर्ती किया गया था. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इन्हें कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

रिम्स के दो डॉक्टर व नर्स समेत 9 संक्रमित

रांची में रिम्स के दो जूनियर डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स समेत नौ कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से एक न्यूरो सर्जरी और दूसरे सर्जरी विभाग के सीनियर रेजीडेंट हैं, जबकि संक्रमित स्टाफ नर्स न्यूरो सर्जरी विभाग में कार्यरत है. पिछले दिनों से ये कोविड 19 अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आ गये थे.

सिमडेगा में सर्वाधिक मरीज स्वस्थ

राज्यभर में 14 जून को 89 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं. इनमें सिमडेगा में सर्वाधिक 29 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह पूरे राज्य से अब तक 905 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

852 एक्टिव मामले

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1765 पहुंच गया है. इनमें 905 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में 852 कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

89 संक्रमित हुए स्वस्थ

कोरोना के आंकड़े बढ़ने के साथ जहां चिंता बढ़ने लगी है, वहीं राहत की खबर ये है कि संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर अपने घर लौट भी रहे हैं. 14 जून (रविवार) को राज्यभर में 89 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इस तरह राज्य में अब तक कुल 905 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

सात जिलों से मिले संक्रमित

झारखंड में रविवार 14 जून को सात जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सिमडेगा से 14, पूर्वी सिंहभूम से 14, रांची से 09, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, चतरा एवं हजारीबाग में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें