डकरा. एनके एरिया की सबसे बड़ी आवासीय काॅलोनी मोहननगर में दो करोड़ की लागत से चल रहे एनुअल मेंटेनेंस के काम में अनियमितता संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद गुरुवार को कल्याण समिति सदस्यों को लेकर असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार काॅलोनी में काम की जांच करने पहुंचे. कल्याण समिति सदस्य शुरुआत से ही मांग कर रहे हैं कि मजदूरों की बड़े पैमाने पर शिकायत के बावजूद ठेकेदार को किये गये भुगतान का प्रमाण जैसे मेजरमेंट बुक साथ रख कर विस्तृत जांच करायी जाये, लेकिन इस पर ध्यान नहीं देकर गुरुवार को बगैर तैयारी के विभागीय प्रमुख सदस्यों को लेकर जांच करने पहुंचे थे. सदस्यों ने इसे औपचारिक विजिट बताया और कहा कि मात्र चार क्वार्टर देखा गया, जहां लोगों ने शिकायत की है, लेकिन जब तक मेजरमेंट बुक और काम की क्वांटिटी नहीं देखी जायेगी, तब तक यह समझना मुश्किल है कि जो काम करना था, वह हुआ है या नहीं एवं जो काम जरूरी है, उसे स्टीमेट में शामिल किया गया है या नहीं. अगर नहीं किया गया तो प्राक्कलन तैयार करने वाले ओवरसियर, इंजीनियर से जवाब तलब किया जायेगा. वैसे विभागीय प्रमुख सुमन कुमार ने पूरी तैयारी करके निरीक्षण और जांच कराने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, डीपी सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, देवपाल मुंडा सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
वाटर सप्लाई की पाइपलाइन में सिवरेज की गंदगी मिली
मजदूरों और श्रमिक संगठनों की शिकायतों को अनदेखी कर मनमाना तरीके से काम करने का एक अमानवीय नमूना गुरुवार को केडीएच काॅलोनी में उस समय सामने आया, जब दो कर्मियों की शिकायत पर पाइप लाइन खोली गयी, तो उसमें सिवरेज की गंदगी मिली. पाइप खोलते ही उसके दुर्गंध से आसपास के लोग हक्का बक्का रह गये. एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि केडीएच काॅलोनी के क्वार्टर नंबर ए/21-22 में यह वीभत्स उदाहरण सामने आया है. उन्होनें प्रबंधन को इसकी जानकारी देते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि यह पानी मजदूर पी रहा था और पूजा कर रहा था, यह लापरवाही का ऐसा प्रमाण है, जो किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं हो सकता. इस काॅलोनी में भी लगभग 50 लाख रुपये लगा कर एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इस संबंध में जानकारी के लिए जब इंजीनियर अनमोल को फोन किया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. इसलिए विभाग का पक्ष नहीं मिल पाया.मोहन नगर काॅलोनी में काम की जांच करने पहुंचे असैनिक विभाग प्रमुखB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

