रांची. अखिल भारतीय ईसाई अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को लोवाडीह में बैठक हुई. विभिन्न चर्च के बिशप, पादरी और धार्मिक व सामाजिक प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में ईसाई समुदाय के समक्ष मौजूदा चुनौतियां और उनका सामना कैसे किया जा सके इस पर विचार हुआ. बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि ईसाई समुदाय को अपने अधिकारों के लिए और ज्यादा संगठित और एकजुट होना चाहिए. मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रवीण कच्छप, आर्चबिशप मनमोहन पांडा सहित अन्य ने कहा कि आने वाले समय में कलीसिया और उसकी एकजुटता में बदलाव देखने को मिलेगा. ईसाई समुदाय की एकता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगी. इसके अलावा समुदाय की समस्याओं को लेकर जल्दी ही प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेगा. आज की बैठक में राज्य सरकार और देश के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर बिशप अनुराग मिंज, बिशप सुरेश सांगा, पास्टर याकूब मसीह, अनिल रेवन, पास्टर युसूफ दास, पास्टर बिरसा लकड़ा, पास्टर पीटर लकड़ा, पास्टर मुंडू व अखिल भारतीय ईसाई अल्पसंख्यक मोर्चा के कुलभूषण डुंगडुंग, राजकुमार नागवंशी, अरुण हांसदा, मंगल सिंह मुंडा, अंशु लकड़ा, अनूप बाड़ा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

