बायोमेट्रिक अटेंडेंस को आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है. कोल इंडिया ने अपनी सभी कंपनियों के कर्मियों को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है. कोल इंडिया की सभी कंपनियों में 96 फीसदी कर्मियों का आधार नंबर बना हुआ है.
Advertisement
सीसीएल में बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा वेतन
रांची: सीसीएल के जिन कर्मियों का आधार नंबर नहीं होगा, उन्हें जनवरी माह से वेतन नहीं मिलेगा. सीसीएल ने सभी कर्मियों को आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. करीब 97 फीसदी कर्मियों ने आधार कार्ड बना लिया है. तीन फीसदी कर्मी बार-बार बोलने के बाद भी आधार नंबर कंपनी के पास जमा नहीं कर […]
रांची: सीसीएल के जिन कर्मियों का आधार नंबर नहीं होगा, उन्हें जनवरी माह से वेतन नहीं मिलेगा. सीसीएल ने सभी कर्मियों को आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. करीब 97 फीसदी कर्मियों ने आधार कार्ड बना लिया है. तीन फीसदी कर्मी बार-बार बोलने के बाद भी आधार नंबर कंपनी के पास जमा नहीं कर रहे हैं. सीसीएल में अगले माह से बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू हो जायेगा.
फरजी कर्मी भी होंगे चिह्नित : सीसीएल प्रबंधन का मानना है कि आज भी कई फरजी कर्मी सीसीएल के विभिन्न एरिया में काम करते हैं. उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. कई ऐसे कर्मी हैं, जिनका कंपनी के सर्विस बुक में उम्र कुछ और है और असली उम्र कुछ और है. ऐसे कर्मी भी आधार कार्ड जमा करने से भाग रहे हैं, क्योंकि आधार कार्ड जमा करने से उनकी असलियत सामने आ जायेगी. प्रबंधन का मानना है कि इससे कई प्रकार की अनियमितता भी रुकेगी. आज भी मुख्यालय सहित कई इलाकों में कर्मी समय पर काम पर नहीं आते हैं. कई कर्मी अपने वरीय से अपनी उपस्थिति मैनेज कराते हैं. सप्ताह तक काम पर नहीं आने के बाद भी एक बार अटेंडेंस बना देते हैं. इससे इस तरह की अनियमितता पर नजर रखी जा सकेगी.
क्या कहता है प्रबंधन : सीसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र का कहना है कि कोल इंडिया ने सभी कंपनियों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को आवश्यक कर दिया है. सीसीएल में यह काम दिसंबर तक करना था. कुछ तकनीकी कारणों से यह काम नहीं हो सका है. उम्मीद है कि जनवरी या फरवरी में बायोमेट्रिक से अटेंडेंस शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement