नगर विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों के योजनाबद्ध तरीके से काम करने और हर काम का पूरा करने के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित करने को कहा.
बैठक में नगर विकास विभाग के मंत्री सीपी सिंह, मंत्री अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव अविनाश कुमार उपस्थित थे.