Advertisement
हटिया-खड़गपुर व आसनसोल पैसेंजर ट्रेन आज रद्द रहेगी
रांची : आद्रा डिवीजन में मरम्मत कार्य होने के कारण रविवार को रांची से खुलने वाली रांची-आसनसोल व हटिया- खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, धनबाद डिवीजन में ब्रिज मरम्मत कार्य के कारण रांची- भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस दिन के 2.45 की जगह 3.45 बजे खुलेगी. यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी है. – र्दुव्यवहार […]
रांची : आद्रा डिवीजन में मरम्मत कार्य होने के कारण रविवार को रांची से खुलने वाली रांची-आसनसोल व हटिया- खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, धनबाद डिवीजन में ब्रिज मरम्मत कार्य के कारण रांची- भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस दिन के 2.45 की जगह 3.45 बजे खुलेगी. यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी है.
– र्दुव्यवहार का आरोप : रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची साउथ के विजय ने हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किग शुल्क वसूलने वाले लोगों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि वे शनिवार की रात 8.45 बजे हटिया स्टेशन में अपने परिजन को छोड़ने गये थे. स्टेशन परिसर में गाड़ी खड़ी कर उन्होंने अपने परिजनों को उतारा और वहीं से जाने लगे. इस क्रम में पार्किग चार्ज वसूलने वाले आये और शुल्क मांगने लगे. जब उन्होंने शुल्क देने का विरोध किया तो उनके साथ र्दुव्यवहार किया गया है.
ईदगाहों में उमड़ी भीड़. हल्की बूंदाबांदी के बीच लोगों ने अदा की नमाज, खुशी, अमन-चैन के साथ-
रांची : राजधानी में शनिवार को धूमधाम से ईद मनायी गयी. हल्की बूंदा बादी के बीच लोगों ने विभिन्न मसजिदों व ईदगाह में मीठी ईद की नमाज अदा की. लोगों को मिल्लत ओ मोहब्बत का पैगाम दिया गया.
रांची, डोरंडा, परासटोली, कांके, नया सराय सहित अन्य ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. रांची व डोरंडा ईदगाह में तिल रखने तक की जगह नहीं थी. अधिकांश लोगों को ईदगाह के बाहर ही नमाज अदा करनी पड़ी. ईदगाह में मौलाना असगर मिसबाही व डोरंडा ईदगाह में सैयद अलकमा सिबली ने नमाज अदा करायी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की
बधाई दी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : ईद की खुशी में खलल न पड़े, इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. ट्रैफिक नियंत्रित किया गया था. सहजानंद चौक से ही ट्रैफिक को परिवर्तित कर दिया गया था. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद, रांची सीओ प्रवीण प्रकाश अपने दल बल के साथ यहां की विधि व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे.
समितियों के लोगों ने स्वागत किया
ईदगाह के बाहर विभिन्न समितियों की लोगों की ओर से नमाज पढ़ने आये लोगों का स्वागत किया गया.डोरंडा में तुलसी चौक के समीप पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की ओर से शिविर लगाकर लोगों का स्वागत किया गया. यहां सुनील सहाय,विनय सिन्हा दीपू, सलाउद्दीन,अरूण पांडेय, चंद्रशेखर आजाद, दीपक कुमार,बबलू, नसीमुल हक, एसएम मोईन, सरफराज बाबू, दिनेश,विनय दूबे सहित अन्य ने लोगों को ईद की मुबारक बाद दी. कांग्रेस नेत आलोक दूबे, भाष्कर वर्मा, रामधन बम्र्मन,राजन वर्मा, जगदीश साहू, मनोज खन्ना व अन्य ने सभी को मुबारकबाद दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement