रांची, मनोज सिंह : देवघर में हो रहे विकास को लेकर पर्यटन विभाग वहां फाइव स्टार होटल का निर्माण करायेगा. देवघर में एम्स और एयरपोर्ट शुरू हो जाने के बाद आने-जाने वालों की संख्या बढ़ गयी है. बिहार और आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विजिटर्स यहां आने लगे हैं. आसपास के राज्यों का व्यावसायिक कार्यक्रम भी यहां हो रहा है. व्यावसायिक संभावना को देखते हुए पर्यटन विभाग ने ऐसा निर्णय लिया है. यहां पर्यटन विभाग का करीब चार एकड़ जमीन है. वहीं इसका निर्माण कराया जायेगा. निर्माण और संचालन का काम आउटसोर्स से होगा. इसकी प्रक्रिया क्या होगी, इस पर पर्यटन विभाग मंथन कर रहा है. विभाग का मानना है कि देवघर में हाल के वर्षों में वहां आने-जाने वालों की भीड़ रही है. एम्स खुलने और बाबा मंदिर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां अच्छी सुविधा वाले होटल का संचालन हो सकता है. देवघर में पर्यटन विभाग के पूर्व से एक होटल नटराज विहार है.
नेतरहाट में बनेगा कम किराये वाला होटल
इसी तरह लातेहार जिले के नेतरहाट में एक कम किराये वाले होटल बनाने की तैयारी की गयी है. यह भी आउटसोर्स माध्यम से होगी. इसकी विभागीय प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. नेतरहाट में पर्यटन विभाग का एक होटल प्रभात विहार है. इसके रूम की औसत कीमत दो हजार है. हाल के वर्षों में नेतरहाट में भी पर्यटकों की सुविधा बढ़ी है. दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटक सस्ता होटल खोजते हैं. विभाग का मानना है कि एक हजार रुपये प्रति दिन की कीमत वाले होटल बन जाने से पर्यटकों को सुविधा होगी. प्रभात विहार के पास ही जमीन भी उपलब्ध है.
पतरातू रिसोर्ट को भी आउटसोर्स से चलाने का निर्णय
पर्यटन विभाग ने पतरातू में रिसोर्ट बनाया है. इसका संचालन व्यावसायिक दृष्टिकोण से नहीं हो रहा है. इसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने तय किया है कि इसका संचालन दूसरी एजेंसी से कराया जायेगा. संचालन के लिए एजेंसी खोजने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. हाल ही में पतरातू के रिसोर्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है. यहां कई तरह की सुविधाएं विकसित की गयी है. आने वाले पर्यटकों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है.
देवघर में एक फाइव स्टार होटल निर्माण की संभावना : मनोज कुमार
इस संबंध में पर्यटन खेलकूद एवं कला संस्कृति विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग की कोशिश है कि जहां-जहां ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं, उनकी सुविधा का ख्याल रखा जाये. इसी हिसाब से नेतरहाट में एक लो फेयर होटल निर्माण की कोशिश हो रही है. देवघर में एक फाइव स्टार होटल निर्माण की भी संभावना है. इसके लिए जरूरी संसाधन विभाग के पास उपलब्ध है.