Advertisement
पंडरा पुलिस ने की विकास नगर में छापेमारी, बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
रांची: पंडरा ओपी की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में नईम खान व तौकिर उर्फ इश्तियाक हक को गिरफ्तार किया है. दोनों गुमला के हुसैन नगर के रहनेवाले हैं. उनके पास से चोरी की तीन बाइक, मास्टर की व मोबाइल बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि पंडरा ओपी […]
रांची: पंडरा ओपी की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में नईम खान व तौकिर उर्फ इश्तियाक हक को गिरफ्तार किया है. दोनों गुमला के हुसैन नगर के रहनेवाले हैं. उनके पास से चोरी की तीन बाइक, मास्टर की व मोबाइल बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि पंडरा ओपी प्रभारी हरेंद्र राय व टीम ने 23 जून की सुबह नईम को रातू रोड के विकास नगर स्थित अमरेश सिंह के घर के सामने से लगी बाइक (जेएच-01एक्स-0603) की चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
उसकी निशानदेही पर गुमला से उसके साथी तौकिर उर्फ इश्तियाक को गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर रांची से चोरी गयी एक लाल रंग की पल्सर (जेएच01एजी-7300), दो काले रंग की हीरो होंडा (जेएच 01एक्स-0603) व (जेएच 01 डब्ल्यू-0412) बरामद की गयी. छापेमारी में ओपी प्रभारी समेत जय प्रकाश राय, मंगलेश्वर उरांव, संतोष सिंह व अवधेश शामिल थे. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही थी.
ग्रामीण इलाके के अपराधी करते हैं बाइक चोरी
पंडरा ओपी प्रभारी बताया कि राजधानी में जो बाइक की चोरी हो रही है, उसमें बाहर के अपराधी शामिल रहते हैं. बाद में सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को बेवकूफ बना कर पांच-छह हजार रुपये में बेच देते हैं. नंबर प्लेट पर दूसरा स्टिकर लगा कर इंजन व चेसिस नंबर को पंच करवा देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement